score Card

Bihar: बक्सर में बालू को लेकर खूनी खेल, ताबड़तोड़ फायरिंग में 4 की मौत

Bihar Crime: बिहार के बक्सर जिले के अहियापुर गांव में शनिवार सुबह बालू कारोबार को लेकर दो गुटों में हिंसक भिड़ंत हो गई. अंधाधुंध फायरिंग में चार लोगों की मौत हो गई जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया. गांव में तनाव का माहौल है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Bihar Crime: बिहार के बक्सर जिले में शनिवार की सुबह उस वक्त दहशत का माहौल बन गया जब अहियापुर गांव में बालू के व्यवसाय को लेकर चल रही पुरानी रंजिश ने हिंसक रूप ले लिया. ताबड़तोड़ फायरिंग में चार लोगों की जान चली गई जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. वारदात के बाद गांव में मातम पसरा है और पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है.

पुलिस के अनुसार, बालू डंपिंग को लेकर दो पक्षों के बीच लंबे समय से तनाव चल रहा था. शनिवार को यह विवाद इस कदर बढ़ गया कि एक पक्ष ने हथियारों से लैस होकर दूसरे गुट पर हमला कर दिया और अंधाधुंध गोलियां बरसाईं. इस खूनी खेल में गांव का माहौल पूरी तरह से थर्रा उठा.

फायरिंग में 4 की मौत

बक्सर के राजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अहियापुर गांव में शनिवार सुबह गोलियों की गूंज से पूरा इलाका दहल गया. बालू कारोबार से जुड़े विवाद ने खूनी मोड़ ले लिया. फायरिंग की इस घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हुई. वहीं, एक घायल व्यक्ति को गंभीर हालत में वाराणसी रेफर किया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.

बालू कारोबार बना खूनी संघर्ष की वजह

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, गांव में लंबे समय से बालू डंपिंग को लेकर सुनील सिंह और मनोज सिंह के बीच विवाद चल रहा था. सुनील सिंह की पहले से ही मुख्य सड़क किनारे बालू की दुकान थी. इसी दौरान मनोज और उसके भाई संतोष ने उसी स्थान के पास बालू डंप करना शुरू कर दिया, जिससे विवाद और गहराता चला गया.

शादी के माहौल में हुई वारदात

घटना से एक दिन पहले शुक्रवार को सुनील सिंह के घर बारात आई थी. इसी दौरान मनोज ने फिर से सुनील की दुकान के पास बालू गिरवा दिया. झगड़े की स्थिति बनने पर सुनील ने विवाह समारोह के कारण मामला टाल दिया और शादी के बाद बात करने की बात कही. लेकिन शनिवार सुबह विदाई के समय दूसरे पक्ष ने अचानक हमला बोल दिया.

हमले में जान गंवाने वालों की पहचान

फायरिंग में जान गंवाने वालों की पहचान 40 वर्षीय सुनील सिंह (पिता - दया शंकर सिंह), 50 वर्षीय विनोद सिंह (पिता - बबन सिंह) और 35 वर्षीय वीरेंद्र सिंह (पिता - काशीनाथ सिंह) के रूप में की गई है. इन सभी की मौत गोली लगने से हुई. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.

जांच में जुटी पुलिस

घटना की जानकारी मिलते ही राजपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची . पुलिस के वरीय अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, "बालू के व्यवसाय को लेकर दोनों पक्षों में लंबे समय से विवाद था. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी."

calender
24 May 2025, 12:45 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag