score Card

Bihar Election 2025: JDU की पहली लिस्ट आज आएगी, नीतीश कुमार कल से करेंगे धुआंधार प्रचार

Bihar Assembly Election 2025: JDU के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने ऐलान किया है कि पार्टी की पहली उम्मीदवार सूची आज जारी हो जाएगी, जबकि दूसरी लिस्ट कल होगी. उन्होंने भरोसा जताया कि एनडीए में सब कुछ एकदम मजे में चल रहा है. ऊपर से, सीएम नीतीश कुमार कल से समस्तीपुर और दरभंगा में जोरदार चुनावी रैलियों की शुरुआत करेंगे. जिसके बाद से बिहार की सियासत में नया धमाल मचने वाला है.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Bihar Assembly Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने अपने चुनावी अभियान की औपचारिक शुरुआत कर दी है. पार्टी के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा ने बुधवार को घोषणा की कि JDU की पहली उम्मीदवार सूची आज जारी की जाएगी, जबकि दूसरी सूची कल सार्वजनिक होगी. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कल से चुनाव प्रचार की शुरुआत करेंगे, जिसमें उनकी पहली सभाएं समस्तीपुर और दरभंगा में होंगी. संजय झा ने एनडीए की एकता और मजबूत स्थिति का भी विश्वास दिलाया और कहा कि चुनाव में गठबंधन पूरी तरह से एकजुट है और मजबूत सरकार बनाने के लिए काम कर रहा है.

NDA गठबंधन में एकता, सीटों और उम्मीदवारों पर कोई विवाद नहीं

संजय झा ने साफ किया कि एनडीए के भीतर सीटों का बंटवारा और उम्मीदवार चयन प्रक्रिया पूरी तरह से तय है. उन्होंने कहा कि एनडीए का हर नंबर फिक्स है सभी दल एक साथ हैं. हमारा एक ही उद्देश्य है नीतीश कुमार के नेतृत्व में मजबूत सरकार बनाना. उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष अब तक अपने सीट बंटवारे को लेकर असमंजस में है, जबकि एनडीए पूरी तरह से एकजुट और स्पष्ट है. झा ने कहा कि महागठबंधन में असंतोष और भ्रम है, जबकि एनडीए में स्पष्टता और सामंजस्य दोनों मौजूद हैं.

उपेंद्र कुशवाहा की नाराजगी पर संजय झा का बयान

जब उपेंद्र कुशवाहा की नाराजगी को लेकर सवाल किया गया, तो संजय झा ने इसे खारिज करते हुए कहा कि सब कुछ ठीक है, ऐसी कोई नाराजगी नहीं है. कुशवाहा एनडीए का हिस्सा हैं और सभी नेता चुनाव को लेकर पूरी तरह समन्वय में हैं. उन्होंने नीतीश कुमार की कथित एक्टिवनेस को लेकर भी कहा कि कुछ लोग नरेटिव सेट कर रहे हैं कि नीतीश अब एक्टिव हो गए हैं लेकिन सवाल है कि वो कभी एक्टिव नहीं थे? उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री हर निर्णय पर कड़ी नजर रखते हैं और जनता का उन पर भरोसा मजबूत है.

NDA पर विपक्ष का भ्रम फैलाने का आरोप

संजय झा ने आत्मविश्वास जताते हुए कहा कि बिहार में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि जो लोग भ्रम फैला रहे हैं, उन्हें नतीजे खुद जवाब देंगे. यह बयान उन दावों को लेकर आया है कि विपक्ष एनडीए की स्थिति कमजोर करने की कोशिश कर रहा है.

calender
15 October 2025, 11:11 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag