score Card

IPS Officer Suicide: आईपीएस वाई. पूरन के सुसाइड के 8 दिन बाद पोस्टमार्टम, आज होगा अंतिम संस्कार

IPS Officer Suicide Case: IPS अधिकारी वाई. पूरन कुमार की रहस्यमयी आत्महत्या के मामले में उबाल के बीच, उनके परिवार ने आखिरकार पोस्टमार्टम के लिए हामी भर दी है. आज उनका शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा सकता है. क्या खुलेगा सच्चाई का पिटारा?

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

IPS Officer Suicide Case: हरियाणा के आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार की आत्महत्या के मामले में बुधवार को लंबे इंतजार का अंत हो गया. परिवार ने आखिरकार शव के पोस्टमार्टम की अनुमति दे दी है, जो निष्पक्ष जांच और सुसाइड नोट में नामजद अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग पूरी होने के बाद ही संभव हुई. यह घटना पूरे राज्य में सनसनी फैलाए हुए है, जहां परिवार की जिद और प्रशासन की कोशिशों के बीच सच्चाई उजागर होने की उम्मीद जगी है. आज शाम तक पोस्टमार्टम पूरा होने के बाद वाई पूरन कुमार का अंतिम संस्कार हो सकता है. चंडीगढ़ पीजीआई में चल रही इस प्रक्रिया के दौरान परिवार मौजूद है और वीडियोग्राफी के साथ वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में जांच की जा रही है. 7 अक्टूबर को हुई इस घटना के 8 दिन बाद अब केस में नया मोड़ आया है, जो न्याय की राह खोल सकता है.

आज शाम को हो सकता है अंतिम संस्कार

चंडीगढ़ पीजीआई में वाई पूरण कुमार का पोस्टमार्टम किया जा रहा है. इस दौरान उनका परिवार भी वहां मौजूद है. अब तक के मिली जानकारी के मुताबिक वाई पूरन कुमार का अंतिम संस्कार आज शाम तकरीबन 4 बजे किया जा सकता है. उनके परिवार ने पिछले कई दिनों से प्रशासन के साथ बातचीत की थी. उनका मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि मामले की जांच निष्पक्ष और पारदर्शी हो. परिवार ने यह भी स्पष्ट किया था कि वे तब तक पोस्टमार्टम नहीं कराएंगे जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं. इस गतिरोध को समाप्त करने के लिए प्रशासन ने परिवार के साथ लगातार बातचीत की. प्रशासन और परिजनों के बीच सहमति बनी. अब पोस्टमार्टम वीडियोग्राफी की मौजूदगी में वरिष्ठ अधिकारियों की देखरेख में कराया जाएगा. इससे परिवार को विश्वास दिलाने में मदद मिलेगी कि मामले की जांच निष्पक्ष रूप से की जा रही है.

8 दिन के बाद हो रहा पोस्टमार्टम

आईपीएस अधिकारी वाई पूरण कुमार ने 7 अक्तूबर को सेक्टर-11 स्थित अपने घर पर खुद को गोली मार ली थी. यह घटना पूरे राज्य में चर्चा का विषय बनी हुई है. 8 दिन बीत जाने के बावजूद वाई पूरण कुमार के शव का पोस्टमार्टम नहीं हो पाया था, जिससे परिवार में चिंता और बढ़ गई थी. सरकार की तरफ से परिवार को मनाने की सारी कोशिशें नाकाम रही थीं. इस बीच, चंडीगढ़ जिला अदालत ने पूरण कुमार की आईएएस पत्नी अमनीत पी कुमार को नोटिस जारी किया. यह नोटिस चंडीगढ़ पुलिस की तरफ से अदालत में दायर की गई अर्जी पर जारी किया गया था. पुलिस ने कोर्ट में एप्लीकेशन लगाकर एडीजीपी वाई पूरण कुमार के शव के पोस्टमार्टम की इजाजत मांगी थी.आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार की आत्महत्या के मामले में विवादों के बीच, उनके परिवार ने अंततः पोस्टमार्टम के लिए सहमति दे दी है. आज सुबह पूरन कुमार के शव का पोस्टमार्टम किया जा सकता है.

calender
15 October 2025, 10:51 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag