score Card

बिहार का इंजीनियर निकला काले धन का बादशाह, छापा पड़ते ही नोटों की राख के साथ 3 करोड़ कैश हुआ बरामद

बिहार के ग्रामीण कार्य विभाग में तैनात इंजीनियर विनोद राय के घर जब ईओयू की टीम पहुंची, तो उन्होंने रातभर में करीब 2 से 3 करोड़ रुपये नकद जला दिए. इसके बावजूद सुबह छापेमारी में घर से भारी मात्रा में कैश बरामद हुआ, जिसने सबको चौंका दिया.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Bihar News: बिहार में ग्रामीण कार्य विभाग के अधीक्षण अभियंता विनोद राय के यहां ईओयू (आर्थिक अपराध इकाई) की छापेमारी में काले धन का बड़ा खुलासा हुआ है. पकड़े जाने के डर से अभियंता ने रातभर बैठकर कथित रूप से 2 से 3 करोड़ रुपये के नोट जला दिए, बावजूद इसके टीम को घर से 39 लाख रुपये नकद मिले. ईओयू ने विनोद राय और उनकी पत्नी को सबूत मिटाने और सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में गिरफ्तार किया है. अभियंता के खिलाफ भ्रष्टाचार का अलग से मामला दर्ज किया जाएगा.

ईओयू को कैसे  पता लगा?

जानकारी के अनुसार, बीते गुरुवार रात विनोद राय सीतामढ़ी से नोटों का जखीरा लेकर पटना रवाना हुए. इसकी सूचना ईओयू को मिल गई और टीम ने देररात उनके पटना स्थित आवास पर पहुंचकर घेराबंदी की. इससे पहले अभियंता पैसा घर पहुंचा चुके थे. जब ईओयू टीम रेड के लिए पहुंची तो इंजीनियर की पत्नी घर के नीचे दीवार बनकर खड़ी हो गईं और कहा कि वह घर में अकेली हैं. मजबूरन छापेमारी दल को सुबह तक इंतजार करना पड़ा. इस बीच ऊपर कमरे में अभियंता कथित रूप से रातभर नोट जलाते रहे.

कहा-कहा से बरामद हुए कैश?

सुबह दबिश में घर का नजारा चौंकाने वाला था. अलग-अलग जगह नोट जलाए गए थे. पानी की टंकी से 39 लाख रुपये कैश बरामद हुआ. घर से लगभग साढ़े 12 लाख रुपये के अधजले नोट और बाथरूम के पाइप से जले नोटों का भारी मलबा मिला. अनुमान है कि 2 से 3 करोड़ रुपये रातभर में स्वाहा कर दिए गए. आरोप है कि 3950 लाख रुपये तक जलाने की कोशिश हुई, फिर भी पूरी रकम नष्ट नहीं हो सकी.

करोड़ की संपत्ति का शक

शुरुआती आकलन में अभियंता के पास बाजार मूल्य पर करीब 100 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति होने का अंदेशा है. छापेमारी में जमीन-जायदाद के 18 डीड, 15 बैंक खाते, पार्टनरशिप के दस्तावेज, 26 लाख रुपये के जेवर, बीमा पॉलिसियां और निवेश के कागजात मिले हैं. मामले में ईडी द्वारा जांच की संभावना जताई जा रही है.

पत्नी कस्टडी में अस्पताल में भर्ती

ईओयू ने विनोद राय और उनकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान पत्नी ने तबीयत खराब होने की बात कही, जिसके बाद उन्हें कस्टडी में अस्पताल में भर्ती कराया गया.

सीतामढ़ी में कार्यरत है विनोद राय

विनोद राय ग्रामीण कार्य विभाग, सीतामढ़ी डिवीजन में अधीक्षण अभियंता हैं, साथ ही मधुबनी का प्रभार भी संभालते हैं. ईओयू को गुरुवार रात सूचना मिली थी कि वे भारी नकदी लेकर पटना, भूतनाथ रोड स्थित आवास जा रहे हैं. रास्ते में घेराबंदी की कोशिश के बावजूद वे पकड़ में नहीं आए.

रातभर घर के बाहर ईओयू, सुबह खुला राज

देर रात पत्नी के विरोध के बाद ईओयू टीम घर के बाहर डटी रही. अंदर से लगातार कुछ जलने की गंध आती रही. सुबह घर में प्रवेश के बाद जगह-जगह जले नोट और बाथरूम में उन्हें बहाने के सबूत मिले. इसके बाद नगर निगम और एफएसएल की टीम मौके पर बुलाई गई और जले हुए नोटों के साथ मलबा फॉरेंसिक जांच के लिए कब्जे में ले लिया गया.

calender
23 August 2025, 01:13 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag