Bihar Teacher Recruitment 2025: बिहार में बंपर शिक्षक भर्ती, 80,000 पदों पर होगी बहाली, जानें पूरी जानकारी 

Bihar Teacher Recruitment 2025: बिहार सरकार ने युवाओं के लिए शानदार अवसर प्रदान करते हुए 80,000 शिक्षकों की भर्ती की घोषणा की है. यह बहाली राज्य में शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने और युवाओं को रोजगार का सुनहरा मौका देने की दिशा में एक बड़ा कदम है. उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने युवाओं को मन लगाकर तैयारी करने की अपील की है. टीआरई-4 के तहत इस प्रक्रिया में टीआरई-3 के रिक्त पद भी जोड़े गए हैं.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

Bihar Teacher Recruitment 2025: बिहार सरकार ने राज्य के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी दी है. प्रदेश में 80,000 शिक्षकों की नियुक्ति होने जा रही है. यह ऐतिहासिक भर्ती प्रक्रिया युवाओं के लिए सुनहरा मौका साबित होगी. बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने इस संबंध में जानकारी देते हुए युवाओं को मन लगाकर तैयारी करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार शिक्षा व्यवस्था को सशक्त बनाने के लिए हर संभव कदम उठा रही है.

शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षक भर्ती प्रक्रिया (Bihar Teacher Bharti 2025) को लेकर विस्तृत विवरण जारी किया गया है. टीआरई-4 (Bihar TRE 4) में 80,000 पदों पर नियुक्ति की जाएगी. साथ ही टीआरई-3 के रिक्त 21,397 पदों को भी इस नई प्रक्रिया में शामिल किया गया है. 

टीआरई-4 में 80,000 पदों पर नियुक्ति

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट साझा करते हुए कहा, "युवाओं को अपने भविष्य के लिए पूरी लगन से तैयारी करनी चाहिए. एनडीए सरकार नौकरी के अवसरों को बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है." टीआरई-4 के तहत शिक्षा विभाग ने 80,000 पदों पर नियुक्ति का लक्ष्य रखा है. इसके अलावा, टीआरई-3 में रिक्त रह गए 21,397 पद भी इसमें जोड़े गए हैं, जिससे राज्य में शिक्षकों की कमी को दूर किया जा सके.

दिल्ली चुनाव का जिक्र  

सम्राट चौधरी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 का जिक्र करते हुए भाजपा के संकल्प पत्र का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि इसमें बिहार और उत्तर प्रदेश के गरीब मजदूरों का विशेष ध्यान रखा गया है। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी है कि दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने पर टिकाऊ विकास सुनिश्चित किया जाएगा.

ग्राम कचहरी सचिव के पदों पर भी बहाली

पंचायती राज विभाग ने ग्राम कचहरी के 1,583 सचिव पदों पर नियुक्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं.

- मानदेय: प्रति माह ₹6,000.  

- योग्यता: इंटरमीडिएट या समकक्ष 

आयु सीमा:  

- अनारक्षित पुरुष: 37 वर्ष  

- पिछड़ा वर्ग और अत्यंत पिछड़ा वर्ग (पुरुष/महिला): 40 वर्ष  

- अनुसूचित जाति/जनजाति (पुरुष/महिला): 42 वर्ष  

- पूर्व सचिव: 55 वर्ष  

युवाओं के लिए सुनहरा अवसर  

बिहार सरकार की यह पहल राज्य में शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने और बेरोजगारी को कम करने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी. युवा उम्मीदवारों के लिए यह एक बड़ा मौका है, इसलिए सभी इच्छुक अभ्यर्थियों को अपनी तैयारियों में जुट जाना चाहिए.

calender
18 January 2025, 07:36 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag