बिट्टू ने खुद 2007-17 के अकाली-भाजपा राज और 2017-22 की नाकाम कांग्रेस सरकार की असलियत किया पर्दाफाश: बलतेज पन्नू

आम आदमी पार्टी ने केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू के बयान को लेकर भाजपा और अकाली दल पर निशाना साधा है. आप नेता बलतेज पन्नू ने कहा कि बिट्टू ने खुद स्वीकार किया है कि बादल परिवार के साथ गठबंधन से पंजाब में नशा और गैंगस्टरवाद लौट सकता है.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

पंजाब : आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब के स्टेट मीडिया इंचार्ज बलतेज पन्नू ने केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू के हालिया बयान को लेकर बड़ा राजनीतिक हमला बोला है. पन्नू ने कहा कि बिट्टू ने खुद स्वीकार कर लिया है कि अगर बादल परिवार के साथ किसी तरह का गठबंधन होता है, तो पंजाब में एक बार फिर ड्रग्स और गैंगस्टरवाद का दौर लौट सकता है. पन्नू के मुताबिक यह बयान केवल राजनीतिक टिप्पणी नहीं, बल्कि पिछले शासनकाल की सच्चाई को उजागर करने वाला कबूलनामा है.

अकाली-भाजपा शासन की याद दिलाई

आपको बता दें कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में बलतेज पन्नू ने कहा कि 2007 से 2017 के अकाली-भाजपा शासन के दौरान पंजाब नशा तस्करी और गैंगस्टर कल्चर का गढ़ बन गया था. इसी दौर में ‘चिट्टा’ जैसे खतरनाक नशे ने राज्य में पैर पसारे और अपराधियों को राजनीतिक संरक्षण मिला. उन्होंने कहा कि बिट्टू का बयान यह साफ करता है कि उस समय पंजाब को किस दिशा में धकेला गया था.

भाजपा के भीतर गठबंधन को लेकर सवाल
पन्नू ने सवाल उठाया कि अगर रवनीत बिट्टू यह मानते हैं कि बादल परिवार पंजाब में नशा और गैंगस्टरवाद का जिम्मेदार रहा है, तो फिर भाजपा के कुछ नेता उनके साथ गठबंधन की वकालत क्यों कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा की मौजूदा पंजाब लीडरशिप, जिसमें सुनील जाखड़ और कैप्टन अमरिंदर सिंह शामिल हैं, खुले तौर पर यह कहती रही है कि बादलों के बिना भाजपा पंजाब में टिक नहीं सकती. यह राजनीतिक सुविधा है या सच से मुंह मोड़ना, इसका जवाब भाजपा को देना चाहिए.

कांग्रेस शासन पर भी उठाए सवाल
बलतेज पन्नू ने 2017 से 2022 तक की कांग्रेस सरकार पर भी सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि अगर बिट्टू को यह सब पहले से पता था, तो कांग्रेस शासन के दौरान नशा तस्करी और गैंगस्टरवाद के खिलाफ ठोस कार्रवाई क्यों नहीं हुई. उन्होंने आरोप लगाया कि उस समय कांग्रेस, भाजपा और अकाली दल एक-दूसरे को बचाने में लगे रहे. कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा नशा खत्म करने की कसमें भी सिर्फ राजनीतिक नारे बनकर रह गईं.

आप सरकार के दावों पर जोर
पन्नू ने कहा कि 2022 में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद पंजाब में हालात बदलने शुरू हुए हैं. नशा और गैंगस्टरवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है और ‘युद्ध नशेयां विरुद्ध’ अभियान के जरिए अपराधियों पर बिना किसी राजनीतिक दबाव के कार्रवाई हो रही है. उन्होंने दावा किया कि पंजाब पुलिस अब कानून हाथ में लेने वालों के खिलाफ निर्णायक कदम उठा रही है.

जनता सब देख रही है
अंत में बलतेज पन्नू ने कहा कि रवनीत बिट्टू को सवाल उठाने के बजाय अपनी पार्टी के नेताओं से जवाब मांगना चाहिए, जो बादल परिवार के साथ गठबंधन के समर्थक हैं. उन्होंने कहा कि पंजाब की जनता अब जागरूक है और राज्य को बर्बादी की ओर ले जाने वालों को दोबारा मौका नहीं देगी.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag