BJP गुजरात की धरती पर एक बोझ बन गई, विधानसभा चुनाव में सभी गुजराती मिलकर इस बोझ को उतार देंगे...केजरीवाल का बड़ा बयान
सुरेंद्र नगर में आयोजित किसान महापंचायत में अरविंद केजरीवाल ने गुजरात की भाजपा सरकार पर किसानों के दमन का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि भाजपा ने किसानों पर झूठे मुकदमे दर्ज कर जेल भेजा और लाठीचार्ज कराया.

गुजरात : आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गुजरात के सुरेंद्र नगर जिले के सुदामड़ा गांव में आयोजित किसान महापंचायत में भाजपा सरकार पर कड़ा हमला बोला और कहा कि प्रदेश में भाजपा का शासन किसान, आदिवासी और आम जनता के लिए अत्याचारी बन गया है. केजरीवाल ने आरोप लगाया कि सरकार ने किसानों के हक की आवाज उठाने वालों पर दमन किया, दर्जनों किसानों को जेल भेजा और शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज एवं आंसूगैस का इस्तेमाल किया गया. उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा का दमनकारी रुख गुजरात की मिट्टी पर असहनीय बोझ बन चुका है जिसे लोग इस चुनाव में हटाने वाले हैं.
आप पार्टी हर किसान को कानूनी मदद देगी
किसानों के हक के लिए जेल जाने को तैयार
महापंचायत में केजरीवाल ने यह भी कहा कि जो नेता आदिवासियों के अधिकारों की रक्षा कर रहे थे, जैसे कि चैतर वसावा, उन पर भी मामले दर्ज किए गए और उन्हें जेल भेजा गया. उन्होंने इसे सत्ता का दमनात्मक रवैया बताया और कहा कि आप इन मामलों को अदालतों में चुनौती देने को तैयार है; खुद वे जेल जाने के लिए भी तैयार हैं यदि इससे किसानों का हक बरकरार हो सके.
डिप्टी CM को सुपर-CM बताकर पटेल समाज का अपमान
केजरीवाल ने केन्द्र व राज्य के नेतृत्व पर निशाना साधते हुए दावा किया कि हाल के मंत्रीपरिवर्तन केवल दिखावा हैं और असल शक्ति कुछ अन्य के हाथ में है. उन्होंने सूचित किया कि डिप्टी सीएम हर्ष सांघवी को सुपर-सीएम बताकर पटेल समाज का अपमान किया गया है. केजरीवाल ने कहा कि गुजरात की जनता अब उस अहंकार को बर्दाश्त नहीं करेगी और आगामी चुनाव में बड़े पैमाने पर राजनीतिक बदलाव होगा.
पंजाब का उदाहरण देकर तर्क प्रस्तुत किया
किसानों के लिए मुआवजे की मांग करते हुए केजरीवाल ने पंजाब का उदाहरण दिया, जहां बाढ़ प्रभावित किसानों को तुरंत आर्थिक सहायता दी गई. उन्होंने गुजरात सरकार से बर्बाद फसलों के लिए प्रति हेक्टेयर 50,000 रुपये मुआवजा देने की मांग की और कहा कि राजनीतिक इच्छाशक्ति हो तो यह एक महीने में किया जा सकता है. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी मंच से गुजरात किसानों के समर्थन में आवाज उठाई और वादा किया कि वे हर संभव मदद करेंगे.
किसानों की लड़ाई आगे जारी रह सकती है
सुदामड़ा की महापंचायत ने गुजरात के राजनीतिक वातावरण में किसान-आधारित असंतोष और विपक्षी एकजुटता का संदेश भेजा है. केजरीवाल और भगवंत मान की मौजूदगी ने आंदोलन को राष्ट्रीय समर्थन दिया है, जबकि राज्य सरकार पर लगाए गए गंभीर आरोप आगामी चुनावी राजनीति में मुद्दे बनकर उभर सकते हैं.


