दिल्ली में पानी संकट पर AAP का BJP पर तीखा हमला, सौरभ भारद्वाज बोले- पांच महीने में साफ पानी तक नहीं दे पाई सरकार

पूर्वी दिल्ली में घरों तक सीवेज मिला गंदा पानी पहुंचने के मामले ने राजधानी की राजनीति गरमा दी है. आम आदमी पार्टी ने इसे लेकर बीजेपी सरकार पर तीखा हमला बोला है और कहा है कि पांच महीने में भी जनता को साफ पानी नहीं मिल सका.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Delhi Water Crisis: दिल्ली में बढ़ते पानी संकट को लेकर आम आदमी पार्टी ने बीजेपी सरकार को आड़े हाथों लिया है. पूर्वी दिल्ली में घरों तक सीवेज मिला गंदा पानी पहुंचने के मामले में कोर्ट से दिल्ली जल बोर्ड को फटकार मिलने के बाद आप नेता सौरभ भारद्वाज ने मौजूदा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि राजधानी में बीजेपी के चारों इंजन फेल हो चुके हैं, और पांच महीने बीतने के बावजूद सरकार लोगों को साफ पानी तक नहीं दे पाई है.

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली के वे इलाके जहां पहले कभी गंदा पानी नहीं आता था, अब वहां भी लोग दूषित पानी पीने को मजबूर हैं. ऐसे हालात में लोगों को कोर्ट का रुख करना पड़ रहा है, क्योंकि सरकार और उसके नुमाइंदे समस्याओं को नजरअंदाज कर रहे हैं.

बीजेपी के चारों इंजन फेल: सौरभ भारद्वाज

आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने कहा, "दिल्ली में बीजेपी के चारों इंजन फेल हो चुके हैं. ये चारों इंजन मिलकर भी पांच महीने में दिल्ली की जनता को साफ पानी तक नहीं दे पाए. आज जिन इलाकों में कभी गंदा पानी नहीं आता था, वहां भी गंदा पानी आ रहा है और लोग मजबूर होकर कोर्ट का दरवाजा खटखटा रहे हैं. मुख्यमंत्री से लेकर बीजेपी के मंत्री और विधायक तक नहीं सुन रहे हैं. लोगों के साथ गलत व्यवहार किया जा रहा है."

जनता को कोर्ट जाना पड़ रहा, नेता नहीं सुन रहे

सौरभ भारद्वाज ने कहा, "आज दिल्ली में लोगों को हाई कोर्ट क्यों जाना पड़ रहा है? क्योंकि ना तो बीजेपी के विधायक, ना बीजेपी सरकार के विभाग, ना मंत्री और ना मुख्यमंत्री सुन रहीं हैं. जिन इलाकों में कभी गंदा पानी नहीं आया, आज वहां गंदा पानी आ रहा है. मेरे अपने घर में 8 साल पहले हम लोगों ने पानी की लाइन बदलवाई. यहां तक कि पूरे इलाके की लाइन चेंज कराई. कभी गंदा पानी नहीं आया. मगर पिछले 15 दिनों से मेरे घर में भी गंदा पानी आ रहा है. सीवर का पानी आ रहा है."

शिकायत करने पर वोट पूछा जाता है

उन्होंने आरोप लगाया कि जनता से भेदभाव किया जा रहा है. सौरभ भारद्वाज ने कहा, "अगर कोई बीजेपी विधायक के कार्यालय में शिकायत करने जाता है, तो उससे पूछा जाता है कि तुमने किसको वोट दिया? तुम तो फलां पार्टी के हो. इस तरीके का दुर्व्यवहार जो दिल्ली की जनता के साथ किया जा रहा है, वह पहले कभी देखा नहीं गया."

सरकार पुराने कामों को अपना बता रही: सौरभ भारद्वाज

सौरभ भारद्वाज ने कहा, "अभी तक जितने काम जनता को दिख रहे हैं, लगभग 95 फीसद काम पिछली ‘आप’ सरकार ने सेंक्शन करके छोड़े थे. नए कामों की शुरुआत अभी भी नहीं हो पाई है, जबकि जल बोर्ड, सीवर और हमारे इलाके के काम मेरे द्वारा सेंक्शन किए गए थे, जिसके लिए मैंने विधायक निधि दी थी. नई सरकार के कामों में सुस्ती है."

विज्ञापन और दिखावे में व्यस्त है बीजेपी सरकार

सौरभ भारद्वाज ने कहा, "मौजूदा सरकार की प्राथमिकता विज्ञापन करना और हर चीज का ढिंढोरा पीटना है. बीजेपी सरकार अपनी बस नहीं लाई, पुरानी बसों पर उसने लीपापोती कर दी और दावा किया कि यह उनकी है. ऐसे ही भाजपा अपना आरोग्य मंदिर नहीं बना पाई, पुराने मोहल्ला क्लीनिकों की लीपापोती कर दी और कह रहे हैं, अब ये हमारे हैं. सिर्फ लीपापोती करने से सरकारें नहीं चलतीं, काम करना पड़ेगा."

calender
05 July 2025, 08:13 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag