score Card

अनुच्छेद 370 की दीवार हटाने का बीजेपी को गर्व...लखनऊ में बोले पीएम मोदी, पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल को भी किया याद

प्रधानमंत्री मोदी ने लखनऊ में राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्घाटन किया, जो अटल बिहारी वाजपेयी सहित महान नेताओं को समर्पित है. यह स्थल युवाओं को राष्ट्र निर्माण, सुशासन, आत्मनिर्भरता और समावेशी विकास की प्रेरणा देगा.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बने भव्य ‘राष्ट्र प्रेरणा स्थल’ का उद्घाटन किया. यह स्थल भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के आदर्शों और विचारधारा को समर्पित है. करीब 230 करोड़ रुपये की लागत से 65 एकड़ में विकसित इस परिसर में अटल बिहारी वाजपेयी, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय की विशाल प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं. इसके साथ ही यहां संग्रहालय और सांस्कृतिक केंद्र भी बनाया गया है, जिसका उद्देश्य युवाओं को राष्ट्र निर्माण की भावना से जोड़ना है.

महापुरुषों को श्रद्धांजलि का दिन

उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि लखनऊ की यह धरती आज नई राष्ट्रीय प्रेरणा की साक्षी बन रही है. उन्होंने क्रिसमस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि 25 दिसंबर दो महान विभूतियों अटल बिहारी वाजपेयी और महामना मदन मोहन मालवीय का जन्मदिवस भी है, जिनका योगदान देश के इतिहास में अमिट है.

ऊंची प्रतिमाएं, उससे भी ऊंचे विचार

पीएम मोदी ने कहा कि राष्ट्र प्रेरणा स्थल पर स्थापित प्रतिमाएं जितनी भव्य हैं, उनसे मिलने वाली प्रेरणा उससे कहीं अधिक विशाल है. यह स्थल हर नागरिक को यह संदेश देता है कि देश के लिए किया गया हर छोटा-बड़ा प्रयास राष्ट्र निर्माण का हिस्सा है. उन्होंने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जम्मू-कश्मीर को लेकर देखा गया सपना अनुच्छेद-370 हटाकर साकार किया गया, जिस पर बीजेपी को गर्व है.

आत्मनिर्भरता की दिशा में यूपी

प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश की विकास यात्रा का उल्लेख करते हुए कहा कि आज ‘मेड इन इंडिया’ उत्पाद दुनिया तक पहुंच रहे हैं. यूपी में ‘एक जिला, एक उत्पाद’ योजना सफल हो रही है और राज्य में बड़ा डिफेंस कॉरिडोर विकसित किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर में जिस ब्रह्मोस मिसाइल की ताकत दुनिया ने देखी, उसका निर्माण लखनऊ में हो रहा है.

सुशासन की विरासत

पीएम मोदी ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल में सुशासन की नींव पड़ी. गांव-गांव सड़कों का जाल बिछा, दिल्ली मेट्रो की शुरुआत हुई और दूरसंचार क्रांति ने देश को जोड़ा. आज उसी विरासत को आगे बढ़ाते हुए भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल निर्माता बन चुका है और यूपी नंबर वन मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग राज्य बन गया है.

समावेशी विकास ही सच्चा सेक्युलरिज्म

प्रधानमंत्री ने कहा कि बिना भेदभाव के योजनाओं का लाभ अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक पहुंचाना ही सच्चा सेक्युलरिज्म है. करोड़ों लोगों को मुफ्त अनाज, स्वास्थ्य सुविधाएं और बीमा योजनाओं का लाभ मिला है. उन्होंने इसे सुशासन का उत्सव बताया.

परिवारवाद की राजनीति पर हमला

पीएम मोदी ने कहा कि लंबे समय तक देश में एक ही परिवार को महिमामंडित करने की प्रवृत्ति रही. बीजेपी ने इस सोच को बदलते हुए हर उस महान व्यक्तित्व को सम्मान दिया जिसने देश के लिए योगदान दिया. उन्होंने कहा कि आज नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा दिल्ली में स्थापित है और कई उपेक्षित महापुरुषों को उचित सम्मान मिल रहा है.

सीएम योगी और राजनाथ सिंह ने क्या कहा?

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसे प्रदेश और देश के लिए गौरव का क्षण बताया. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को अब तक 29 देशों का सर्वोच्च सम्मान मिल चुका है. उन्होंने कहा कि आज भारत की आवाज दुनिया सुन रही है और गरीबों-किसानों के लिए किए गए फैसले देश की दिशा बदल रहे हैं.

नई पीढ़ी के लिए राष्ट्र प्रेरणा का केंद्र

‘राष्ट्र प्रेरणा स्थल’ न केवल अतीत के महान नेताओं को श्रद्धांजलि है, बल्कि यह आने वाली पीढ़ियों के लिए राष्ट्र सेवा और विकास का मार्गदर्शक केंद्र बनने जा रहा है.

calender
25 December 2025, 07:11 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag