score Card

गुजरात में ‘‘AAP’’ को मिली प्रचंड जीत से डरी भाजपा, ED-CBI से कराने लगी फर्जी मुकदमे...आतिशी का बड़ा आरोप

आम आदमी पार्टी (AAP) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर आरोप लगाया है कि वह ईडी और सीबीआई जैसी केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग करके AAP नेताओं को डराने की कोशिश कर रही है. दिल्ली की मंत्री आतिशी ने कहा कि गुजरात उपचुनाव में AAP की जीत से भाजपा घबरा गई है, इसलिए फर्जी मामलों का सहारा लिया जा रहा है.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

आम आदमी पार्टी (AAP) ने एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर केंद्रीय जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया है. दिल्ली सरकार में मंत्री और वरिष्ठ नेता आतिशी ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि गुजरात में हाल ही में हुए उपचुनाव में "आप" की जीत से भाजपा घबरा गई है. इसी डर के कारण ईडी और सीबीआई जैसी एजेंसियों से "आप" नेताओं पर फर्जी मुकदमे दर्ज कराए जा रहे हैं.

"आप" की बढ़ती ताकत से घबराई BJP 


आतिशी ने कहा कि गुजरात के विसावदर उपचुनाव में भाजपा ने “आप” को हराने के लिए पूरी ताकत झोंक दी थी. पुलिस के संरक्षण में शराब बांटी गई, पार्टी कार्यकर्ताओं को धमकाया गया, यहां तक कि उम्मीदवार से भी ‘सेटिंग’ की कोशिश हुई. इसके बावजूद आम आदमी पार्टी ने भारी मतों से जीत दर्ज की. अब राज्य में AAP को एक मजबूत विकल्प के रूप में देखा जा रहा है, जिससे भाजपा बेचैन है.

SC ने भी मानी जांच एजेंसियों की पक्षपाती


आतिशी ने सुप्रीम कोर्ट के उस बयान का हवाला दिया जिसमें कोर्ट ने कहा था कि सीबीआई और ईडी अब ‘पिंजरे के तोते’ बन चुके हैं. उनका कहना था कि भाजपा राजनीतिक बदले की भावना से इन एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही है. उन्होंने जोर देते हुए कहा कि आज तक “आप” नेताओं के खिलाफ भ्रष्टाचार का एक भी सबूत नहीं मिला है.

“आप” को डराने की कोशिशें होंगी नाकाम

आतिशी ने कहा कि आम आदमी पार्टी ईमानदारी और जनसेवा की राजनीति करती है. भाजपा चाहे जितनी जांच करा ले, चाहे ईडी हो, सीबीआई हो या दिल्ली पुलिस किसी को भी “आप” के नेताओं के पास से एक पैसा भ्रष्टाचार का नहीं मिलेगा. उन्होंने दावा किया कि भाजपा की तमाम कोशिशों के बावजूद “आप” गुजरात में ताकत से चुनाव लड़ेगी और सरकार बनाएगी.

सभी फाइलों की जांच कर चुकी केंद्र सरकार

उन्होंने बताया कि दिल्ली सरकार के लगभग हर विभाग चाहे वो स्कूल, अस्पताल, दवाइयां, सड़कों का निर्माण या क्लासरूम हों सभी की जांच हो चुकी है. केंद्र सरकार ने 400 से ज्यादा फाइलों की जांच की, लेकिन एक भी गड़बड़ी नहीं मिली. इससे साबित होता है कि “आप” की नीयत साफ है और उसे डराने का कोई भी प्रयास सफल नहीं होगा.

भाजपा को खुली चुनौती

आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के अंत में भाजपा को चेतावनी देते हुए कहा, “हम न डरे हैं, न डरेंगे. अगर भाजपा सोचती है कि फर्जी मुकदमों से हमें पीछे हटने पर मजबूर कर देगी, तो यह उसकी गलतफहमी है. हम जनता के बीच जाकर सच्चाई बताएंगे और लोकतंत्र की लड़ाई पूरी मजबूती से लड़ेंगे.”

calender
18 July 2025, 06:25 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag