पत्नी बनी रोड़ा... भाजपा नेता ने गर्लफ्रेंड के कहने पर कर दी हत्या, फिर सुनाया लूट का झूठा किस्सा
राजस्थान के अजमेर में भाजपा नेता रोहित सैनी ने अपनी पत्नी संजू की प्रेमिका रितु सैनी के कहने पर हत्या कर दी. शुरू में इसे लूट की वारदात के रूप में पेश किया गया था. पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए 24 घंटे के भीतर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

Ajmer Murder: राजस्थान के अजमेर में भाजपा नेता रोहित सैनी ने गर्लफ्रेंड रितु सैनी के कहने पर अपनी पत्नी संजू की हत्या कर दी. यह घटना 10 अगस्त को हुई थी और शुरू में इसे लूट की वारदात के रूप में पेश किया गया. पुलिस ने 24 घंटे के भीतर इस हत्या की गुत्थी सुलझा ली और आरोपी पति रोहित सैनी के साथ उसकी प्रेमिका रितु सैनी को भी गिरफ्तार कर लिया. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) दीपक कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा, पुलिस ने रोहित सैनी की प्रेमिका रितु सैनी को भी गिरफ्तार किया है.
10 अगस्त को अजमेर में संजू की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. शुरुआत में रोहित सैनी ने दावा किया था कि कुछ अज्ञात लुटेरों ने उसकी पत्नी की हत्या कर दी और कीमती सामान लेकर फरार हो गए. हालांकि, जांच के दौरान पुलिस को रोहित के बयानों में कई विरोधाभास मिले. जब उससे सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया और पूरी साजिश का खुलासा किया.
गर्लफ्रेंड के कहने पर की पत्नी की हत्या
पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि रोहित सैनी और रितु सैनी लंबे समय से रिलेशनशिप में थे. लेकिन पत्नी संजू उनके रिश्ते में बाधा बन रही थी. पुलिस अधिकारियों के अनुसार, रोहित ने पूछताछ में स्वीकार किया कि उसने अपनी पत्नी की हत्या प्रेमिका के दबाव में आकर की.
रोहित ने माना कि रितु लगातार उस पर दबाव बना रही थी कि वह संजू को रास्ते से हटाए. इसी दबाव में आकर उसने पत्नी की हत्या की और वारदात को लूट जैसा दिखाने की कोशिश की.
पुलिस की कार्रवाई
हत्या का खुलासा होते ही पुलिस ने रोहित सैनी को मुख्य आरोपी मानते हुए गिरफ्तार कर लिया. साथ ही, उसकी प्रेमिका रितु सैनी को भी साजिश में शामिल होने के आरोप में हिरासत में लिया गया. वर्तमान में दोनों से गहन पूछताछ की जा रही है ताकि पूरे मामले से जुड़ी अन्य जानकारियां सामने लाई जा सकें.


