score Card

दिल्ली सरिता विहार में पतंग की डोर बनी जानलेवा, बाइक सवार युवक की गर्दन कटी, हालत गंभीर

दिल्ली के सरिता विहार में तुगलकाबाद मेट्रो स्टेशन के पास एक हैरान करने वाला हादसा हुआ. एक 30 साल के बाइक सवार की गर्दन अचानक पतंग की डोर से कट गई, जिसके तुरंत बाद उसे एम्स ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, लेकिन उसकी हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Delhi Sarita Vihar News: राजधानी दिल्ली के सरिता विहार इलाके में शनिवार को एक दर्दनाक हादसे में एक 30 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. वह बाइक से सफर कर रहा था कि अचानक उसकी गर्दन पर पतंग की डोर लिपट गई, जिससे उसकी गर्दन कट गई और वह सड़क पर गिर पड़ा. युवक की पहचान उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के रहने वाले रजनीश के रूप में हुई है. यह घटना तुगलकाबाद मेट्रो स्टेशन के सामने उस फ्लाईओवर पर हुई, जो सरिता विहार को फरीदाबाद से जोड़ता है. पीसीआर को मिली मेडिकल इमरजेंसी कॉल के बाद बदरपुर थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल पहुंचाया. पुलिस ने कहा है कि मामले में उचित कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

बाइक सवार की हालत

पुलिस अधिकारियों ने जानकारी दी कि घायल युवक रजनीश को जब सड़क पर देखा गया, तब उसकी गर्दन से काफी  खून बह रहा था. उसे तत्काल एम्बुलेंस से एम्स ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां उसकी हालत बेहद गंभीर बनी हुई है.

प्रारंभिक जांच में खुलासा

पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि युवक की गर्दन पर जो घाव हुआ है, वह लाल मांझे यानी पतंग उड़ाने में किए   जाने वाले नायलॉन डोर से हुआ है. यह मांझा अत्यंत धारदार होता है और इससे पहले भी कई जानलेवा घटनाएं सामने आ चुकी हैं.

मौके पर पहुंची पुलिस टीम, जांच जारी

बदरपुर थाने की टीम, जिसमें एसएचओ और जांच अधिकारी शामिल थे, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची. पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं और आसपास के इलाकों की सीसीटीवी फुटेज खंगालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है ताकि यह पता लगाया जा सके कि डोर कहां से आई और किसने उड़ाई थी.

मांझे पर लग सकती है सख्ती

राजधानी में हर साल स्वतंत्रता दिवस के आसपास पतंगबाजी के कारण इस तरह की घटनाएं सामने आती हैं. प्रशासन की ओर से पहले भी नायलॉन या कांच लगे मांझे की बिक्री और उपयोग पर प्रतिबंध लगाया गया है, लेकिन जमीनी स्तर पर इसका पालन ढीला पड़ता दिखाई देता है. इस ताजा हादसे ने फिर एक बार प्रशासन को कठोर कदम उठाने के लिए मजबूर कर दिया है.

calender
17 August 2025, 11:54 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag