score Card

BJP National President:15 अगस्त के आसपास BJP को मिलेगा नया राष्ट्रीय अध्यक्ष... ये नाम हैं लिस्ट में सबसे आगे

बीजेपी को जल्द ही नया राष्ट्रीय अध्यक्ष मिल सकता है, संभवतः स्वतंत्रता दिवस के आसपास. मौजूदा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा का कार्यकाल 2024 लोकसभा चुनावों तक बढ़ाया गया था. संभावित नामों में धर्मेंद्र प्रधान, भूपेंद्र यादव, शिवराज सिंह चौहान, बी.डी. शर्मा और मनोहर लाल खट्टर शामिल हैं. सभी की संगठन में मजबूत पकड़ मानी जाती है. अभी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन पार्टी जल्द ही फैसला ले सकती है.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को जल्द ही एक नया राष्ट्रीय अध्यक्ष मिल सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह बड़ा बदलाव स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त के आस-पास किया जा सकता है. वर्तमान अध्यक्ष जेपी नड्डा जनवरी 2020 से इस पद पर हैं और उनका कार्यकाल 2024 के आम चुनाव तक बढ़ाया गया था ताकि वे पार्टी का नेतृत्व कर सकें. अब जब चुनाव संपन्न हो चुके हैं, तो पार्टी नए अध्यक्ष की तलाश में है.

संघ और पार्टी ने अभी नाम तय नहीं किया


आपको बता दें कि भाजपा और उसकी वैचारिक मातृ संस्था राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने अभी तक किसी नाम पर अंतिम मुहर नहीं लगाई है. हालांकि पार्टी ऐसे व्यक्ति को अध्यक्ष बनाना चाहती है जिसे संगठन का गहरा अनुभव हो और जो पार्टी के मूल विचारों से जुड़ा हो.

संभावित नामों की सूची में कौन-कौन शामिल?

1. धर्मेंद्र प्रधान

पूर्व केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का नाम संभावित उम्मीदवारों में सबसे ऊपर माना जा रहा है. वे ओडिशा से आते हैं, जहां भाजपा ने पहली बार सरकार बनाई है. प्रधान का संगठन में गहरा अनुभव है और उनका अध्यक्ष बनना पार्टी को पूर्वी भारत में और मजबूत कर सकता है.

2. भूपेंद्र यादव

केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव का नाम भी चर्चा में है. वे राजस्थान के अजमेर से आते हैं और वर्तमान में अलवर से सांसद हैं. वे अमित शाह के करीबी माने जाते हैं और पार्टी की रणनीति में अहम भूमिका निभाते हैं.

3. शिवराज सिंह चौहान

पूर्व मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का नाम भी सामने आया है. वे वर्तमान में नरेंद्र मोदी सरकार में कृषि मंत्री हैं. उनका जनाधार मजबूत है और वे पार्टी संगठन को गहराई से समझते हैं.

4. बीडी शर्मा

एक और नाम जो हाल ही में चर्चा में आया है वह है बीजेपी के वरिष्ठ नेता बीडी शर्मा का. पार्टी में उनका प्रभावशाली स्थान है और वे संगठन के प्रति समर्पित नेता माने जाते हैं.

5. मनोहर लाल खट्टर

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी संभावित नामों में गिने जा रहे हैं. वे लंबे समय तक राज्य में सरकार चला चुके हैं और संगठन में उनकी पकड़ अच्छी मानी जाती है.

क्या पार्टी चौंकाने वाला नाम ला सकती है ?

एक रिपोर्ट के मुताबिक, सूची अभी अंतिम नहीं है और पार्टी अंतिम समय में किसी चौंकाने वाले चेहरे को भी अध्यक्ष बना सकती है. भाजपा अकसर ऐसे निर्णयों के लिए जानी जाती है जो लोगों की अपेक्षाओं से परे होते हैं.

क्या 15 अगस्त को होगी घोषणा ?

अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि क्या पार्टी 15 अगस्त तक नया अध्यक्ष घोषित कर देगी या फिर वह किसी और समय का चयन करेगी. फिलहाल, संगठन के भीतर चर्चाएं तेज हैं और हर कोई यह जानना चाहता है कि जेपी नड्डा की जगह कौन लेगा.

calender
18 July 2025, 04:43 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag