score Card

कर्नाटक के मैसूर में एक ही घर के चार सदस्यों के मिले शव, परिवार के मुखिया पर गहराया शक

कर्नाटक के मैसूर में विश्वेश्वरैया लेआउट के एक अपार्टमेंट में एक ही परिवार के चार सदस्य के शव बरामद किए गए हैं. पुलिस को आशंका है कि परिवार ने खुदकुशी की है. अब तक की जानकारी के अनुसार मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं बरामद किया गया है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

कर्नाटक के मैसूर में विश्वेश्वरैया लेआउट के एक अपार्टमेंट में एक ही परिवार के चार सदस्य के शव बरामद किए गए हैं. पुलिस को आशंका है कि परिवार ने खुदकुशी की है. वारदात की सूचना अमिलने के बाद पुलिस कमिश्नर सीमा लाटकर, डीसीपी जाहन्वी और विद्यारण्यपुरम इंस्पेक्टर मोहित घटनास्थल पर पहुंचे हैं. फिलहाल शव बरामद करने के बाद मामले में जांच पड़ताल जारी हैं. 

अब तक की जानकारी के अनुसार मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं बरामद किया गया है. लेकिन आशंका जाहिर की जा रही है कि आर्थिक तंगी या फिर कर्ज के बोझ के चलते परिवार ने यह कदम उठाया है.

पुलिस जांच में जुटी

पुलिस के एक अधिकारी ने प्रारंभिक जांच के हवाले से बताया कि संदेह है कि चेतन ने अपने परिवार के सदस्यों को जहर दिया और फिर खुद फांसी लगा ली. हालांकि, उनकी मौत के सही कारण का खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस ने कहा कि घटना की विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है.

calender
17 February 2025, 12:16 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag