कर्नाटक के मैसूर में एक ही घर के चार सदस्यों के मिले शव, परिवार के मुखिया पर गहराया शक
कर्नाटक के मैसूर में विश्वेश्वरैया लेआउट के एक अपार्टमेंट में एक ही परिवार के चार सदस्य के शव बरामद किए गए हैं. पुलिस को आशंका है कि परिवार ने खुदकुशी की है. अब तक की जानकारी के अनुसार मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं बरामद किया गया है.

कर्नाटक के मैसूर में विश्वेश्वरैया लेआउट के एक अपार्टमेंट में एक ही परिवार के चार सदस्य के शव बरामद किए गए हैं. पुलिस को आशंका है कि परिवार ने खुदकुशी की है. वारदात की सूचना अमिलने के बाद पुलिस कमिश्नर सीमा लाटकर, डीसीपी जाहन्वी और विद्यारण्यपुरम इंस्पेक्टर मोहित घटनास्थल पर पहुंचे हैं. फिलहाल शव बरामद करने के बाद मामले में जांच पड़ताल जारी हैं.
अब तक की जानकारी के अनुसार मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं बरामद किया गया है. लेकिन आशंका जाहिर की जा रही है कि आर्थिक तंगी या फिर कर्ज के बोझ के चलते परिवार ने यह कदम उठाया है.
पुलिस जांच में जुटी
पुलिस के एक अधिकारी ने प्रारंभिक जांच के हवाले से बताया कि संदेह है कि चेतन ने अपने परिवार के सदस्यों को जहर दिया और फिर खुद फांसी लगा ली. हालांकि, उनकी मौत के सही कारण का खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस ने कहा कि घटना की विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है.


