राजस्थान में बम धमाके की धमकी से हड़कंप, 4 जिलों के कलेक्टर ऑफिस खाली कराए गए, जांच में जुटी एजेंसियां
राजस्थान के सीकर, पाली, भीलवाड़ा और दौसा में बम धमाके की धमकी वाले ईमेल मिलने से हड़कंप मच गया.कलेक्टर कार्यालय खाली कराए गए, बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड ने जांच की. जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम को भी हाल ही में ऐसी धमकी मिली थी.

राजस्थान के चार जिलों सीकर, पाली, भीलवाड़ा और दौसा में मंगलवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब जिला कलेक्टर कार्यालयों को बम धमाके की धमकी भरे ईमेल मिले. धमकियों के बाद सभी कार्यालय खाली करा लिए गए और सुरक्षा एजेंसियों ने सघन जांच अभियान शुरू कर दिया. घटना के बाद प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं.
इससे पहले जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम को भी ऐसी ही धमकी मिली थी, जिसमें 'ऑपरेशन सिंदूर' और 'पाकिस्तान की स्लीपर सेल' का जिक्र किया गया था. एक बार फिर राजस्थान में धमकी भरे ईमेल ने सुरक्षा व्यवस्था को चुनौती दी है.
कलेक्टर कार्यालय को धमकी भरा ईमेल
सीकर जिला कलेक्टर कार्यालय को धमकी भरा ईमेल उस समय मिला जब मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक अहम बैठक होने जा रही थी. ईमेल मिलते ही अफसरों ने तत्काल प्रभाव से भवन को खाली कराया और बैठक को पुलिस लाइन ऑडिटोरियम में स्थानांतरित कर दिया गया. बम डिटेक्शन स्क्वॉड ने मौके पर पहुंचकर पूरे परिसर की गहन तलाशी ली.
पाली में धमाके की धमकी के बाद मचा अफरा-तफरी
पाली जिले में भी कलेक्टर के आधिकारिक ईमेल पर एक धमकी भरा संदेश मिला, जिसमें कहा गया कि कार्यालय में बम लगाया गया है जो जल्द ही फटेगा. इस सूचना के बाद पुलिस ने तुरंत भवन खाली कराया और जोधपुर से डॉग स्क्वॉड व बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया. इलाके को पूरी तरह सील कर दिया गया है.
भीलवाड़ा में भी खतरे का अलर्ट
भीलवाड़ा प्रशासन को भी ऐसा ही एक धमकी भरा ईमेल मिला, जिसके बाद कर्मचारियों को तत्काल बाहर निकाला गया और आम जनता की एंट्री पर रोक लगा दी गई. अजमेर से बम स्क्वॉड बुलाया गया और पूरे क्षेत्र की गहन छानबीन की गई. जिला प्रशासन ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है.
दौसा में भी पहुंचा धमकी भरा मेल
दौसा के कलेक्टर देवेंद्र कुमार को जैसे ही धमकी भरा ईमेल मिला, उन्होंने तुरंत एसपी सागर राणा से संपर्क किया. इसके बाद सिविल डिफेंस और पुलिस टीमों ने पूरी बिल्डिंग की जांच की, वहीं कर्मचारी बाहर इंतजार करते रहे. किसी भी तरह की लापरवाही से बचने के लिए अतिरिक्त सुरक्षाबल भी बुलाए गए.
साइबर सेल जुटी धमकी भरे ईमेल की जांच में
चारों जिलों की साइबर क्राइम यूनिट्स इन ईमेल्स की उत्पत्ति का पता लगाने में जुट गई हैं. फिलहाल किसी भी संदिग्ध भेजने वाले की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस मामले को बेहद गंभीरता से लिया जा रहा है क्योंकि राज्य में पहले भी फर्जी बम धमकियों के चलते प्रशासन को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा है.
जयपुर के स्टेडियम को भी मिली थी धमकी
धमकी की ये ताजा लहर कुछ ही दिन पहले जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम को मिली धमकी के बाद आई है. 14 मई को राजस्थान स्पोर्ट्स काउंसिल के आधिकारिक ईमेल पर एक मेल आया था, जिसका विषय था. "एचएमएक्स बम ब्लास्ट सवाई मानसिंह स्टेडियम ऑपरेशन प्रभाकर दिविज. इसमें लिखा गया था, पाकिस्तान से पंगा मत लो. भारत में हमारे स्लीपर सेल हैं. ऑपरेशन सिंदूर के लिए तुम्हारे अस्पताल भी उड़ा दिए जाएंगे.
जनता से की गई अपील
प्रशासन ने आम नागरिकों से अनुरोध किया है कि जब तक सुरक्षा जांच पूरी नहीं हो जाती, वे संबंधित कलेक्टर कार्यालयों में जाने से बचें. सुरक्षा एजेंसियां लगातार जांच में जुटी हैं और जल्द ही स्थिति को सामान्य किए जाने की उम्मीद है.