मैं यहां घर बना रही, कहीं नहीं जाऊंगी...बाहरी होने के आरोपों पर मैथिली ठाकुर बोलीं, मैं पूरा जान लगाकर काम करूंगी
बिहार की अलीनगर सीट से बीजेपी ने लोक गायिका मैथिली ठाकुर को उम्मीदवार बनाया है. रैली में उन्होंने जनता के आशीर्वाद को जीत का आधार बताया और बाहरी होने के आरोपों को साजिश करार दिया.

अलीनगर : बिहार की अलीनगर सीट से भारतीय जनता पार्टी ने प्रसिद्ध लोक गायिका मैथिली ठाकुर को उम्मीदवार बनाया है. बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा आयोजित रैली में मैथिली ठाकुर भी मौजूद रहीं. इस अवसर पर उन्होंने जनता के आशीर्वाद को अपने लिए सबसे बड़ा समर्थन बताया और कहा कि जीत या हार से ऊपर उनका भरोसा और प्यार है. उन्होंने स्पष्ट किया कि वे पूरे मन और जी-जान लगाकर चुनाव लड़ेंगी और अलीनगर में अपनी जड़ें मजबूत करेंगी.
बाहरी होने के आरोपों का किया खंडन
जनता से समर्थन और प्यार का संदेश
मैथिली ठाकुर ने जनता से मिले प्यार और समर्थन को अपने लिए प्रेरणा बताया. उन्होंने कहा, "मैं पूरे मन से आई हूं. मैंने अपने करियर में कभी आधे मन से कोई काम नहीं किया. यही भावना चुनाव में भी बरकरार रहेगी." उन्होंने जनता के उत्साह और समर्थन को देखकर भरोसा जताया कि वे अलीनगर की सीट जीतने में सफल होंगी.
मखाना खाने वाले वीडियो का जवाब
इसके साथ ही हाल ही में वायरल वीडियो में पाग में मखाना खाने का आरोप लगाने वालों को मैथिली ने फर्ज़ी और एडिटेड बताया. उन्होंने कहा कि मखाना पूजा सामग्री के रूप में रखा गया था और इसका सम्मान किया जाता है. वीडियो को एडिट कर आरोप फैलाना गलत है. मैथिली ने इस विषय पर शांत रहते हुए अपने उद्देश्य और चुनावी जिम्मेदारी पर ध्यान केंद्रित किया.
इस रैली और बयान के माध्यम से मैथिली ठाकुर ने साफ किया कि वे अलीनगर की जनता के बीच पूरी तरह से एक ईमानदार और प्रतिबद्ध उम्मीदवार के रूप में खड़ी हैं. उनका मुख्य संदेश था जनता के आशीर्वाद, पूरी निष्ठा और क्षेत्र में लंबे समय तक जुड़ाव.


