वोट के लिए स्टेज पर नाच भी सकते हैं PM मोदी...बिहार रैली में राहुल गांधी बोले- उन्हें बस आपका वोट चाहिए
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मुजफ्फरपुर में बिहार विधानसभा चुनाव रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखे आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि मोदी वोट पाने के लिए किसी भी नाटक को अंजाम दे सकते हैं और बिहार में बिहार की आवाज वाली सरकार बनने नहीं देंगे.

मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को अपनी पहली चुनावी रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखे आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि मोदी जी वोट पाने के लिए कोई भी नाटक कर सकते हैं. राहुल गांधी ने जोर देकर कहा कि अगर कोई उन्हें नाचने के लिए कहे तो वे वोट हासिल करने के लिए नाच भी देंगे. उनका कहना था कि मोदी केवल चुनाव जीतने और वोट चुराने में लगे हैं.
वोट के लिए हर संभव प्रयास कर रहे PM मोदी
मोदी वोट के लिए स्टेज पर आकर डांस कर लेंगे। pic.twitter.com/eqtUxGBTdh
— Congress (@INCIndia) October 29, 2025
RSS और मोदी सरकार संविधान पर हमला कर रही
राहुल गांधी ने कहा कि आज तक जो कुछ भी जनता को मिला है चाहे वह वोट का अधिकार हो, शिक्षा हो या स्वास्थ्य की सुविधाएं ये सब संविधान की वजह से संभव हुआ. उन्होंने आरोप लगाया कि RSS और मोदी सरकार संविधान पर हमला कर रही हैं. राहुल ने चेतावनी दी कि जब किसी RSS समर्थित व्यक्ति को संस्थानों में नियुक्त किया जाता है, जैसे कुलपति पद, तो यह संविधान की मूल भावना को कमजोर करने के प्रयास हैं. उन्होंने आश्वासन दिया कि कांग्रेस और महागठबंधन संविधान की रक्षा करेंगे और किसी को इसे नष्ट करने नहीं दिया जाएगा.
रैली में राहुल गांधी ने PM मोदी पर साधा निशाना
रैली में राहुल गांधी का यह भाषण बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान विपक्ष की रणनीति और पीएम मोदी पर निशाना साधने की कोशिश का प्रतीक है. उन्होंने जनता से सीधे संवाद करते हुए वोट की महत्ता और लोकतंत्र की सुरक्षा का संदेश दिया, साथ ही यह भी स्पष्ट किया कि उनका उद्देश्य हर वर्ग और धर्म के लोगों की बराबरी वाली सरकार बनाना है.


