score Card

दिल्ली में CA की खौफनाक खुदकुशी...पन्नी से बांधा मुंह, हीलियम गैस से ली जान, छोड़ा नोट

दिल्ली के बंगाली मार्केट क्षेत्र में एक होटल में 25 वर्षीय चार्टर्ड अकाउंटेंट धीरज कंसल ने आत्महत्या कर ली. पुलिस के मुताबिक, धीरज ने हीलियम गैस सूंघकर सुसाइड किया. पुलिस ने एक सुसाइड नोट बरामद किया, जिसमें धीरज ने अपने अकेलेपन और मानसिक तनाव का उल्लेख किया था.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Delhi Chartered Accountant Suicide: राजधानी दिल्ली से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक चार्टर्ड अकाउंटेंट ने आत्महत्या कर ली. बंगाली मार्केट स्थित एक होटल के कमरे में धीरज कंसल नामक 25 वर्षीय युवक का शव बरामद किया गया. शुरुआती जांच में सामने आया है कि उन्होंने हीलियम गैस सूंघकर खुदकुशी की. पुलिस के मुताबिक, यह राजधानी दिल्ली में हीलियम गैस का इस्तेमाल कर की गई पहली आत्महत्या मानी जा रही है. मृतक ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है, जिसमें उन्होंने अपने अकेलेपन और मानसिक पीड़ा का जिक्र किया है.

सुसाइड का कारण

पुलिस के अनुसार, धीरज कंसल ने अपने सुसाइड नोट में लिखा कि वह 2003 में अपने पिता की मृत्यु के बाद से अकेले रह रहे थे. उनके पिता के निधन के बाद उनकी मां ने किसी और व्यक्ति से विवाह कर लिया था. धीरज के कोई भाई-बहन नहीं थे, जिससे वह लंबे समय से अकेलेपन और अवसाद से जूझ रहे थे.

 सुसाइड नोट

महरौली के एक पेइंग गेस्ट हाउस में रहने वाले धीरज ने अपनी आत्महत्या की जानकारी सोशल मीडिया पर भी साझा की थी. वहीं, उनकी बायीं जेब से अंग्रेजी में लिखा एक सुसाइड नोट मिला है. उन्होंने उसमें लिखा 'मैं एक सुसाइड नोट लिख रहा हूं, क्योंकि अगर आपने सोशल मीडिया पर मेरी पोस्ट नहीं देखी, या कोई मेरी पोस्ट डिलीट कर देगा. मैं दूर जा रहा हूं और इसके लिए किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया जाना चाहिए.'

28 जुलाई को गेस्ट हाउस में किया था चेक-इन

धीरज कंसल ने 28 जुलाई को जनपथ के निकट एक गेस्ट हाउस में चेक-इन किया था. होटल कर्मचारियों को जब लंबे समय तक कमरे से कोई हलचल नहीं दिखी और दरवाजा अंदर से बंद मिला, तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी.

हीलियम गैस से भरा सिलेंडर और प्लास्टिक पाइप 

बाराखंभा थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुई. कमरे से पुलिस को तीन प्लास्टिक पाइपों से जुड़ा हुआ एक हीलियम गैस का सिलेंडर बरामद हुआ. धीरज का शव उसी कमरे में पाया गया, जिसे बाद में उनके परिजनों को सौंप दिया गया.

एक अधिकारी ने जानकारी दी कि हीलियम गैस को सांस के साथ शरीर में अंदर लेना अत्यधिक खतरनाक होता है. इससे शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा तेजी से कम हो जाती है, जो जानलेवा साबित हो सकती है.

calender
30 July 2025, 01:53 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag