मुंबई में दिनदहाड़े बंधक बनाए गए बच्चे, भारी तादाद में पहुंची पुलिस
मुंबई में दिनदहाड़े बच्चों को बंधक बनाने का मामला सामने आया है. यह घटना उपनगर स्थित आर ए स्टूडियो में हुई.

मुंबई: गुरुवार को एक हैरान करने वाली घटना ने पूरे शहर को स्तब्ध कर दिया, जब दिनदहाड़े बच्चों को बंधक बनाने का मामला सामने आया. यह घटना उपनगर स्थित आर ए स्टूडियो में हुई, जहां पहली मंजिल पर एक्टिंग क्लासेस और ऑडिशन से जुड़ी गतिविधियां होती हैं.
बच्चों को बंधक किसने बनाया?
सुबह करीब 100 बच्चे यहां ऑडिशन देने के लिए पहुंचे थे, लेकिन कुछ ही देर बाद माहौल अफरातफरी में बदल गया. स्टूडियो में काम करने वाला और यूट्यूब चैनल चलाने वाला रोहित नाम का युवक अचानक 15 से 20 बच्चों को कमरे में बंद कर बंधक बना लिया.
जानकारी के अनुसार, रोहित बीते चार से पांच दिनों से इसी स्टूडियो में ऑडिशन आयोजित कर रहा था. गुरुवार को उसने लगभग 80 बच्चों को तो वापस भेज दिया, लेकिन शेष बच्चों को जाने नहीं दिया. थोड़ी देर बाद बच्चे खिड़की से बाहर झांकते नजर आए और मदद के लिए इशारे करने लगे. यह दृश्य देखकर आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद भारी पुलिस बल और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई.
पुलिस ने स्टूडियो को घेरा
पुलिस ने स्टूडियो के पूरे परिसर को चारों ओर से घेर लिया है. अधिकारी आरोपी से बातचीत कर उसकी असली मंशा जानने की कोशिश कर रहे हैं. हालांकि अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि रोहित ने यह कदम क्यों उठाया और उसकी कोई मांग है या नहीं. इस बीच, पुलिस बच्चों को किसी भी नुकसान से बचाने के लिए हर संभव कदम उठा रही है.
घटना स्थल पर तनाव का माहौल बना हुआ है. पुलिस अधिकारी बच्चों की सुरक्षित रिहाई के लिए विशेष रणनीति तैयार कर रहे हैं. स्टूडियो के बाहर बच्चों के परिजनों की भीड़ जुटी हुई है, जो अपने बच्चों की सलामती के लिए बेचैन हैं. प्रशासन ने इलाके को घेराबंदी में लेकर आम नागरिकों की आवाजाही पर अस्थायी रोक लगा दी है ताकि किसी अप्रिय स्थिति से बचा जा सके.
मौके पर दमकल विभाग, एनडीआरएफ और मेडिकल टीमें भी मौजूद हैं. अधिकारियों के मुताबिक, प्राथमिकता बच्चों को सुरक्षित निकालना और आरोपी को बिना किसी हिंसा के काबू में करना है. इस घटना ने पूरे मुंबई को झकझोर दिया है और लोग सोशल मीडिया पर बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंता जता रहे हैं. पुलिस ने आश्वासन दिया है कि बच्चों को किसी तरह की चोट नहीं आई है और जल्द ही स्थिति पर पूरी तरह नियंत्रण पा लिया जाएगा.


