सौदेबाजी का दावा पूरी तरह मनगढ़ंत...कैप्टन अमरिंदर सिंह ने नवजोत कौर के 500 करोड़ वाले बयान को बताया झूठा
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने नवजोत कौर सिद्धू के 500 करोड़ रुपये के मुख्यमंत्री पद के दावे को पूरी तरह झूठा बताया. उन्होंने कहा कि सिद्धू अस्थिर और जिम्मेदारी संभालने में अयोग्य थे.

चंडीगढ़ : पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह ने नवजोत कौर सिद्धू के हालिया बयान को “पूरी तरह झूठा और निराधार” करार दिया है. नवजोत कौर ने कुछ दिनों पहले दावा किया था कि पंजाब का मुख्यमंत्री बनने के लिए “500 करोड़ रुपये का सूटकेस” चाहिए, जिससे पंजाब कांग्रेस में भारी विवाद खड़ा हो गया था. उनके इस बयान के बाद कांग्रेस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया था. अब कैप्टन अमरिंदर सिंह ने साफ कहा है कि मुख्यमंत्री पद के लिए इस तरह की कोई लेन-देन की बात कभी हुई ही नहीं.
आपको बता दें कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पीटीआई से बातचीत में कहा कि नवजोत कौर सिद्धू का यह दावा न केवल गलत है बल्कि एक राजनीतिक भ्रम फैलाने की कोशिश भी है. उन्होंने कहा कि वह नवजोत सिंह सिद्धू और नवजोत कौर सिद्धू दोनों को लंबे समय से करीब से देखते आए हैं और उनकी कार्यशैली से अच्छी तरह परिचित हैं.
सिद्धू, जिम्मेदारी के योग्य नहीं...
कैप्टन के मुताबिक, सिद्धू जब उनकी सरकार में मंत्री थे, तो उन्हें दो महत्वपूर्ण विभाग दिए गए, जिसके बावजूद वे लगातार शिकायतों में उलझे रहे. बाद में उन्हें बिजली विभाग भी दिया गया, फिर भी उन्होंने इस्तीफा दे दिया और मंत्रालय में लंबित फाइलों पर कोई काम नहीं किया. कैप्टन ने स्पष्ट कहा कि सिद्धू “इस जिम्मेदारी के योग्य नहीं थे” और मुख्यमंत्री पद पर सौदेबाजी का दावा “पूरी तरह मनगढ़ंत” है.
निलंबन के बाद भी नवजोत कौर ने दिखाई निष्ठा
पार्टी से निलंबित किए जाने के बाद नवजोत कौर सिद्धू ने आश्चर्यजनक रूप से नरम रुख दिखाते हुए कहा कि वे और उनके पति नवजोत सिंह सिद्धू हमेशा कांग्रेस के साथ ही रहेंगे. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि उनका परिवार कांग्रेस पार्टी और गांधी परिवार के प्रति समर्पित है और वे पंजाब में जीत हासिल कर पार्टी को समर्पित करना चाहते हैं.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजा वडिंग पर गंभीर आरोप
नवजोत कौर ने अपनी नाराजगी का बड़ा हिस्सा पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग पर केंद्रित किया. उन्होंने आरोप लगाया कि वडिंग ने पार्टी के 70 अनुभवी और वफादार नेताओं को हाशिये पर धकेलकर टिकट वितरण में पक्षपात किया. उनका दावा है कि वडिंग पार्टी को कमजोर कर रहे हैं और ऐसे लोगों को टिकट दे रहे हैं जिनका कोई जनाधार नहीं है.
कौर ने वडिंग पर पुराने आरोप भी दोहराए
नवजोत कौर ने वडिंग पर पुराने आरोप भी दोहराए, जिसमें टिकट बेचने की कथित शिकायतों के चलते उन्हें पहले गुजरात से हटाया गया था. उन्होंने कहा कि वडिंग ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए महंगी गाड़ियाँ और संपत्तियाँ खरीदी हैं और अब पंजाब में भी कांग्रेस को कमजोर करने में लगे हैं. कौर का कहना है कि वडिंग की वजह से कई नेता पार्टी छोड़कर अन्य दलों में जाने को मजबूर हुए हैं.
पंजाब कांग्रेस की अंदरूनी चुनौती
नवजोत कौर सिद्धू के बयान, कांग्रेस द्वारा की गई कार्रवाई और कैप्टन अमरिंदर सिंह की तीखी प्रतिक्रिया इन सबने पंजाब कांग्रेस में चल रहे तनाव को फिर उजागर कर दिया है. एक तरफ सिद्धू दंपति पार्टी में अपनी निष्ठा का दावा कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर नेतृत्व पर पक्षपात और भ्रष्टाचार के आरोप लग रहे हैं. कैप्टन अमरिंदर की टिप्पणी ने इस विवाद को और गहरा कर दिया है. राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह टकराव आने वाले महीनों में पंजाब कांग्रेस के लिए गंभीर चुनौती बन सकता है, खासकर तब जब पार्टी राज्य में खुद को फिर से मजबूत करने की कोशिश कर रही है.


