score Card

'गुंडागर्दी पर उतर आए', बिहार में ऑन कैमरा भिड़े दो बड़े नेता

पहले चरण के तहत हो रही वोटिंग के दौरान डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के काफिले पर हमले की घटना भी सामने आई है. डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने राजद कार्यकर्ताओं पर हमला करने का आरोप लगाया है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

लखीसराय: बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर पहले चरण का मतदान खत्म हो गया है. 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर शाम 5 बजे तक 60 फीसदी मतदान हुआ है. कुछ जगहों पर मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ तो, कई जगहों पर जमकर बवाल हुआ. 

डिप्टी सीएम के काफिले पर हमला

पहले चरण के तहत हो रही वोटिंग के दौरान डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के काफिले पर हमले की घटना भी सामने आई है. डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने राजद कार्यकर्ताओं पर हमला करने का आरोप लगाया है. इसी बीच लखीसराय में डिप्टी सीएम विजय सिन्हा और राजद MLC अजय सिंह के बीच कैमरे के सामने तीखी बहस हुई है.

 शराब पीकर चुनाव बाधित करने का आरोप

डिप्टी सीएम ने अजय सिंह पर शराब पीकर चुनाव बाधित करने का आरोप लगाया है. वहीं, अपने ऊपर लगे आरोपों को गलत बताते हुए  राजद MLC ने कहा कि उनके (विजय सिन्हा) के लोगों ने हमारी गाड़ी रोकी और गुंडागर्दी पर उतर आए. उन्होंने आगे कहा कि उन पर कोई हमला नहीं हुआ है, वो कई दिनों से नाटक रचने का प्रयास कर रहे थे. 

भारत निर्वाचन आयोग ने घटना का लिया संज्ञान 

इस बीच, भारत निर्वाचन आयोग ने घटना का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने स्पष्ट किया कि किसी को भी कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे. वहीं, लखीसराय के एसपी अजय कुमार ने बताया कि इलाके में पुलिस बल की तैनाती बढ़ा दी गई है. उन्होंने कहा कि हमें जानकारी मिली है कि कुछ लोग टूटी सड़कों को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे. हम मौके का निरीक्षण कर रहे हैं, जांच के बाद स्थिति स्पष्ट हो जाएगी.

लखीसराय सीट पर सिन्हा का प्रभाव

आपको बता दें कि लखीसराय विधानसभा सीट से विजय सिन्हा 2010 से लगातार विधायक हैं और इस बार वे चौथी बार जीत दर्ज करने की कोशिश में हैं. भूमिहार समाज से आने वाले सिन्हा का इस क्षेत्र में अच्छा प्रभाव माना जाता है. इस बार उनके सामने कांग्रेस उम्मीदवार अमरेश कुमार और जन सुराज पार्टी के सूरज कुमार जैसे उम्मीदवार मैदान में हैं, जो बेरोजगारी और खनन से जुड़ी स्थानीय समस्याओं को मुद्दा बनाकर मतदाताओं को आकर्षित करने की कोशिश कर रहे हैं.

 

calender
06 November 2025, 06:50 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag