आज मैंने सारे चैप्टर बंद कर दिए...मां-बाप की हत्या के बाद आरोपी ने किया पत्नी को कॉल, जांच में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

कटक में उस रात खून सने हाथों ने एक पूरा परिवार उजाड़ दिया. दरगाह बाजार इलाके में पुराने पारिवारिक झगड़े ने ऐसा भयानक रूप ले लिया कि एक बेटे ने अपने ही पिता और सौतेली मां को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया. घर के अंदर का मंजर देखकर पहुंची पुलिस भी सन्न रह गई. दो लाशें, खून से लथपथ कमरा और बीच में खड़ा वो बेटा, जिसके हाथ अब भी कांप रहे थे.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

कटक: ओडिशा के कटक शहर के पुरानी जेल कॉलोनी इलाके में एक बेटे ने अपने ही पिता और सौतेली मां को मौत के घाट उतार दिया. संपत्ति के पुराने झगड़े ने इतना भयानक रूप ले लिया कि घर के अंदर दो लाशें बिछ गईं और बाहर सन्नाटा पसार गया. पुलिस ने आरोपी बेटे को तुरंत धर दबोचा, लेकिन इस डबल मर्डर ने पूरे शहर को हिला कर रख दिया है. शुक्रवार रात करीब 9 बजे शुरू हुआ विवाद कुछ ही मिनटों में खूनी खेल बन गया. गुस्से में अंधा हुआ बेटा पहले सौतेली मां पर टूट पड़ा, फिर पिता को भी नहीं बख्शा. घर की दीवारें खून से सन गईं और एक परिवार हमेशा के लिए बिखर गया.

पूरा मामला

पुलिस के मुताबिक आरोपी बेटे का नाम आलोक कुमार दास है. मृतक पिता दीपक कुमार दास और सौतेली मां रीटरानिया दास थे. पारिवारिक विवाद और संपत्ति को लेकर लंबे समय से तनाव चल रहा था. शुक्रवार रात झगड़ा इतना बढ़ गया कि आलोक ने पहले तेजधार हथियार से रीटरानिया दास पर हमला किया और मौके पर ही उनकी हत्या कर दी. जब दीपक कुमार दास बीच-बचाव करने पहुंचे तो उन पर भी जानलेवा वार किए गए.

सारे चैप्टर खत्म कर दिए

सौतेली मां की हत्या के तुरंत बाद आलोक ने अपनी पत्नी को फोन किया और कहा कि आज मैंने सारे चैप्टर खत्म कर दिए. यह वाक्य सुनकर परिजन और पुलिस दोनों स्तब्ध रह गए. घटना की सूचना मिलते ही दरगाह बाजार थाना पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची. दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए एससीबी मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया. हत्या में इस्तेमाल हथियार बरामद कर लिया गया है.

पुलिस का बयान

ACP जोन-2 गिरीजा शंकर चक्रवर्ती ने बताया कि हमें दो शव मिले हैं और शुरुआती जांच में यह साफ है कि बेटा ही इसमें मुख्य आरोपी है, आगे की जांच जारी है. पुलिस अब यह पता लगा रही है कि संपत्ति विवाद कितना गहरा था और क्या हत्या पहले से सुनियोजित थी.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag