score Card

कुल्लू में फिर बादल फटा, सैलाब में बहे वाहन, स्कूलों में छुट्टी का ऐलान

हिमाचल के कुल्लू में पीज की पहाड़ियों पर बादल फटने से भारी तबाही मची. शास्त्री नगर नाले में अचानक बाढ़ ने तीन गाड़ियां और दो बाइक बहा दीं. मलबा शास्त्री नगर से गांधी नगर तक पहुंचा गया कई दुकानों में घुस गया, जिससे स्थानीय लोगों में दहशत फैली हुई है.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Kullu Cloudburst: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में लगातार हो रही बारिश के बीच एक और बड़ा हादसा हो गया. लगघाटी के बाद अब पीज की पहाड़ियों में देर रात बादल फटने से भारी तबाही और काफी नुकसान की खबर है. कुल्लू से महज दो किलोमीटर दूर शास्त्री नगर नाले में अचानक आई बाढ़ से इलाके में हड़कंप मच गया. अचानक नाले का जलस्तर बढ़ने से तीन गाड़ियां और दो बाइक इसकी चपेट में आ गईं. शास्त्री नगर से गांधी नगर तक मलबा फैल गया, जिससे कई दुकानों में गाद भर गई. भारी बारिश के कारण रातभर राष्ट्रीय और संपर्क मार्ग ठप रहे, जिसके चलते जिला प्रशासन ने मनाली और बंजार उपमंडल के स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है.

राष्ट्रीय राजमार्ग बंद, यातायात ठप

कुल्लू-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग एक बार फिर बंद हो गया है. टकोली और पंडोह से आगे सैकड़ों वाहन जाम में फंसे हुए हैं. कुल्लू-मंडी मार्ग (कांडी कटोला रूट) भिंडी बाई और रोपा के पास बंद पड़ा है. वहीं, ओट-लुहरी-सैंज राष्ट्रीय राजमार्ग-305 छोटे वाहनों के लिए चालू किया गया है, जबकि आनी-जलोड़ी मार्ग अब भी बंद है.

कंडुघाड़ के पास वैकल्पिक मार्ग भी बाधित हो गया है. जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अनावश्यक यात्रा से बचें और सफर पर निकलने से पहले सड़कों की स्थिति की जानकारी पता कर के ही बाहर निकले.

मौके पर पहुंची प्रशासनिक टीम 

सुबह होते ही नगर परिषद अध्यक्ष गोपाल कृष्ण महंत ने घटनास्थल का दौरा किया. उन्होंने बताया कि शास्त्री नगर क्षेत्र में पहाड़ी पर स्थित चिकनई गांव में बादल फटने के कारण नाले में मलबा आया. इसके चलते नाले का जलस्तर अचानक बढ़ा और सड़क पर तबाही मच गई.

नाले में कूड़ा डालने वाले रहे लोग

गोपाल कृष्ण महंत ने कहा  कि लोग मिट्टी और कूड़ा नाले में डंप कर रहे हैं. इसी वजह से नाला ब्लॉक हो गया और मलबा सड़क पर फैल गया.

calender
20 August 2025, 11:04 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag