score Card

KMP एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसा: ट्रक-पिकअप की टक्कर में 5 की मौत, 17 घायल

बहादुरगढ़ के पास केएमपी एक्सप्रेसवे पर ट्रक और पिकअप की भीषण टक्कर में 5 लोगों की मौत और 17 घायल हैं. जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. घायलों को रोहतक रेफर किया गया जहां उनकी इलाज चल रही है और पुलिस मृतकों की पहचान में जुटी है.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

KMP Expressway Accident: हरियाणा के बहादुरगढ़ के निलौठी गांव के पास केएमपी एक्सप्रेसवे पर मंगलवार रात बड़ा सड़क हादसा हो गया. ट्रक और पिकअप वाहन की जोरदार टक्कर में पांच लोगों की जान चली गई, जबकि 17 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में महिलाएं और मासूम बच्चियां भी शामिल हैं. हादसे में घायल अधिकतर लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है. मृतकों की पहचान की जा रही है, जबकि पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है. सभी लोग उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी के निवासी बताए जा रहे हैं और महेंद्रगढ़ जा रहे थे.

हादसा कैसे हुआ?

यह दुर्घटना केएमपी से कटरा एक्सप्रेसवे के इंटरचेंज के पास हुई. ट्रक और पिकअप दोनों ही मानेसर की ओर जा रहे थे. अचानक टक्कर लगने से पिकअप में सवार यात्री सड़क पर जा गिरे. हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई.

हादसे में मौत और घायल हुए लोग

हादसे में चार लोगों की मौत अस्पताल पहुंचने से पहले ही हो गई, जबकि पांचवें व्यक्ति ने बुधवार सुबह रोहतक पीजीआई में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. मृतकों के परिजन अभी बहादुरगढ़ नहीं पहुंचे हैं. घायल व्यक्तियों में बालादीन, सुमन, आकाश, फुरकली, अंजलि, राजेश, रामकिशोर, रामप्रसाद, महेश, उर्मिला, देशराज, गंगाजल, राधे और मनोज  हैं. पुलिस ने सभी घायलों का इलाज सुनिश्चित कराने के लिए अस्पताल प्रशासन को निर्देश दिए हैं.

पुलिस की कार्रवाई

केएमपी थाना पुलिस को सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया. हादसे के कारणों की जांच अभी जारी है.

calender
20 August 2025, 10:19 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag