थलपति विजय का आखिरी धमाका: 'जन नायकन' की रिलीज डेट और स्टार कास्ट ने मचाई हलचल

तमिल सुपरस्टार थलपति विजय, अपनी राजनीतिक पार्टी तमिलगा वेट्री कजगम (टीवीके) के साथ राजनीति में कदम रखने से पहले, 'पैन-इंडिया' फिल्म 'जन नायकन' में धमाकेदार वापसी करेंगे. सितंबर 2024 की 'ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम' के बाद, यह उनकी आखिरी बड़ी फिल्म होगी, जो 9 जनवरी, 2026 को रिलीज होगी.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Vijay Jana Nayagan: तमिल सुपरस्टार थलपति विजय अपने राजनीतिक कदमों की तैयारी के बीच बड़े पर्दे पर अंतिम बार धमाकेदार वापसी कर रहे हैं. विजय, जिन्होंने 2024 में अपनी राजनीतिक पार्टी तमिलगा वेट्री कजगम (टीवीके) की घोषणा की थी, अब 'पैन-इंडिया' फिल्म 'जन नायकन' में दिखाई देंगे  यह उनकी राजनीति में पूर्णकालिक प्रवेश से पहले की अंतिम बड़ी फिल्म मानी जा रही है. यह फिल्म विजय के फैंस के लिए खास इसलिए भी है क्योंकि वे आखिरी बार सितंबर 2024 में रिलीज हुई ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम में दिखे थे. अब 'जन नायक' के साथ वे 9 जनवरी, 2026 को एक बड़े स्तर पर वापसी करेंगे.

फिल्म की रिलीज डेट और कलेक्शन की  उम्मीदें

जन नायकन को बड़े पैमाने पर 9 जनवरी, 2026 को रिलीज किया जाएगा. यह डेट पोंगल के अवसर के साथ जुड़ने के कारण बॉक्स ऑफिस पर फिल्म को सहारा देने की परंपरा के अनुरूप है. केवीएन प्रोडक्शंस की यह पहली तमिल प्रस्तुति करीब 300 करोड़ रुपये के बजट में तैयार की गई है. निर्माताओं और उद्योग के अनुमान के अनुसार फिल्म के बड़े स्केल और पैन-इंडिया अपील के चलते बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन होने की उम्मींद जताई जा रही है. विजय की पिछली फिल्म 'ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम' ने पहले दिन की अच्छी कमाई और कुल मिलाकर अच्छा खासा कलेक्शन दर्ज किए थे.

विजय के साथ और कौन-कौन कलाकार हैं शामिल

फिल्म की मुख्य भूमिकाओं में विजय, पूजा हेगड़े और बॉबी देओल शामिल हैं. इसके अलावा फिल्म में कई अनुभवी कलाकार भी हैं.  गौतम वासुदेव मेनन, प्रकाश राज, प्रियामणि, नारायण, ममिता बैजू, वरलक्ष्मी सरथकुमार और रेवती जैसे चेहरे फिल्म को और मजबूती देंगे.

डायरेक्टर-प्रोड्यूसर और म्यूजिक टीम

एच. विनोथ द्वारा निर्देशित इस राजनीतिक एक्शन-थ्रिलर का निर्माण केवीएन प्रोडक्शंस कर रहा है. विजय के साथ यह फिल्म उनके राजनीति में कदम रखने से पहले का आखिरी बड़ा प्रोजेक्ट मानी जा रही है. संगीतकार अनिरुद्ध रविचंदर ने फिल्म का संगीत दिया है. यह विजय के साथ उनकी पांचवीं जोड़ी है, जिसमें कथ्थी, मास्टर, बीस्ट और लियो जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में शामिल हैं.

थलपति विजय की राजनीतिक तैयारी

2 फरवरी, 2024 को विजय ने अपनी राजनीतिक पार्टी तमिलगा वेट्री कझगम (टीवीके) की घोषणा की थी और उन्होंने 2026 में चुनाव लड़ने की मंशा जाहिर की है. 'जन नायकन' उनकी अभिनय-राजनीति संक्रमण की उस यात्रा से पहले की अंतिम बड़ी फिल्म के रूप में देखी जा रही है.

calender
20 August 2025, 09:58 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag