बिना VIP सुरक्षा के बस स्टैंड पहुंचे सीएम मान, PRTC की बसों का किया निरीक्षण
गुरुवार को सीएम मान ने अचानक कुराली बस स्टैंड का दौरा किया. मुख्यमंत्री ने PRTC की बसों का निरीक्षण खुद किया. बसों की साफ-सफाई, सीटों की स्थिति और यात्रियों को मिलने वाली सुविधाओं का मूल्यांकन उन्होंने अपनी आंखों से किया.

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने एक बार फिर दिखा दिया कि वे वास्तव में आम जनता के करीब रहने वाले नेता हैं. गुरुवार को उन्होंने अचानक कुराली बस स्टैंड का दौरा किया और बिना किसी भव्य प्रोटोकॉल या सुरक्षा घेरा के लगभग 1 घंटे 15 मिनट तक वहां रुके. वे बस स्टैंड पर आम लोगों की तरह खड़े रहे और यात्रियों से सीधे संवाद करते रहे.
सीएम ने किया PRTC की बसों का निरीक्षण
मुख्यमंत्री ने PRTC की बसों का निरीक्षण खुद किया. बसों की साफ-सफाई, सीटों की स्थिति और यात्रियों को मिलने वाली सुविधाओं का मूल्यांकन उन्होंने अपनी आंखों से किया. ड्राइवरों और कंडक्टरों से बातचीत कर उन्होंने उनकी समस्याओं को भी सुना. इस तरह का दृश्य वहां मौजूद लोगों के लिए हैरानी भरा था.
यात्रियों से बातचीत के दौरान CM मान ने पूछा कि बसों में किस तरह की परेशानियां आती हैं? क्या बस समय पर मिलती हैं? सफर कैसा रहता है? यात्रियों ने बेझिझक अपनी बातें साझा कीं और कई लोग अपने मोबाइल फोन से CM के साथ सेल्फी भी लेने लगे.
इसी दौरान मुख्यमंत्री ने जिले के DC को फोन कर बस स्टैंड की व्यवस्थाओं, सफाई और यात्री सुविधाओं की जानकारी ली और मौके पर ही कुछ जरूरी निर्देश दिए. इस कार्रवाई ने यात्रियों में विश्वास पैदा कर दिया कि उनकी समस्याओं का जल्द समाधान होगा.
पंजाब की राजनीति में यह पहला मौका था जब कोई मुख्यमंत्री बिना किसी औपचारिकता के इतना समय बस स्टैंड पर बिताता हो. आमतौर पर नेता काफिले के साथ आते हैं और केवल कुछ मिनटों की औपचारिक मुलाकात के बाद चले जाते हैं, लेकिन भगवंत मान ने यह परंपरा तोड़ते हुए जनता के बीच वास्तविक संवाद किया.
बुजुर्ग यात्री ने क्या कहा?
कुराली बस स्टैंड पर मौजूद लोगों ने उनके इस कदम की सराहना की. एक बुजुर्ग यात्री ने कहा कि आज तक किसी बड़े नेता को इतनी देर बस स्टैंड पर नहीं देखा. मान साहब सचमुच आम आदमी के CM हैं. वहीं एक महिला यात्री ने कहा कि अब उन्हें उम्मीद है कि बसों की सेवा में सुधार होगा.
इस पहल के जरिए CM मान ने यह संदेश दिया कि सरकार आम लोगों की समस्याओं को समझने और उन्हें हल करने के लिए जमीन पर उतरती है. कुराली बस स्टैंड पर बिताया गया यह समय शायद पंजाब की राजनीति में एक नया अध्याय लिख गया है. भगवंत मान का यह अंदाज स्पष्ट करता है कि वे अपने लोगों के बीच रहना और उनकी समस्याओं को समझना प्राथमिकता मानते हैं.


