score Card

10 DSP, 3 SP, 160 अफसर, 150 जवान... उत्तरकाशी में कैसे चल रहा है रेस्क्यू? CM धामी ने दिया हर अपडेट

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में बादल फटने की घटना ने भारी तबाही मचाई है. कई लोग लापता हैं. इनमें सेना के जवान भी शामिल हैं. राहत और बचाव कार्य तेजी से जारी है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खुद हालात का जायजा लेने मौके पर पहुंचे हैं.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में बादल फटने की घटना ने भारी तबाही मचाई है. इस प्राकृतिक आपदा में कई लोगों के लापता होने की खबर है. इनमें भारतीय सेना के जवान भी शामिल हैं. प्रशासन, सेना और राहत दलों की टीमों ने मिलकर बड़े स्तर पर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रभावित क्षेत्र का दौरा करते हुए हालात का जायजा लिया और धराली का हवाई सर्वेक्षण भी किया. उन्होंने बताया कि राहत और बचाव कार्य तेजी से जारी है और सभी एजेंसियां मिलकर हरसंभव प्रयास कर रही हैं कि सभी लोगों को सुरक्षित निकाला जा सके.

राहत और बचाव कार्य में सेना से लेकर SDRF तक जुटे

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जानकारी दी कि भारतीय सेना, ITBP, SDRF, NDRF और स्थानीय प्रशासन के साथ-साथ स्थानीय लोग भी मिलकर बचाव अभियान में पूरी ताकत से जुटे हुए हैं. बीते दिन करीब 130 लोगों को सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया गया है. फिलहाल भी तलाश और बचाव अभियान लगातार जारी है.

रास्ते और पुल क्षतिग्रस्त

मुख्यमंत्री ने बताया कि सड़कों और एक मुख्य पुल के क्षतिग्रस्त होने से घटनास्थल तक पहुंचना बेहद मुश्किल हो गया है. इसके बावजूद देहरादून स्थित राज्य आपदा संचालन केंद्र 24 घंटे सक्रिय है और हरसंभव सहायता प्रदान की जा रही है.

पीएम मोदी ने की सीएम धामी से बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री धामी से फोन पर बात की और स्थिति की जानकारी ली. सीएम धामी ने बताया, "हम सभी को सुरक्षित निकालने का प्रयास कर रहे हैं. मैं प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद करता हूं, जिन्होंने हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया है."

पुलिस बल और हेलीकॉप्टर रेस्क्यू के लिए तैयार

सीएम धामी ने बताया कि राहत कार्य के लिए 10 डीएसपी, 3 एसपी और करीब 160 पुलिस अधिकारी तैनात किए गए हैं. साथ ही भारतीय सेना के हेलीकॉप्टर भी रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए तैयार हैं, जिन्हें मौसम साफ होते ही तुरंत उड़ान भरने का आदेश दिया जाएगा. प्रभावित क्षेत्रों में खाने के पैकेट और डॉक्टरों की टीम भी तैयार की गई है.

धराली में मोबाइल नेटवर्क बाधित

मुख्यमंत्री ने कहा कि धराली क्षेत्र में अभी मोबाइल नेटवर्क उपलब्ध नहीं है, लेकिन सरकार की ओर से हर माध्यम से संपर्क स्थापित करने की कोशिश की जा रही है. बिजली की आपूर्ति बहाल करने के लिए भी कार्य तेजी से किया जा रहा है.

सेना ने तैनात किए 150 जवान

भारतीय सेना ने उत्तरकाशी में 14 RAJRIF के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल हर्षवर्धन के नेतृत्व में 150 जवानों को बचाव कार्य में लगाया है. इसके साथ ही ड्रोन और सेना के हेलीकॉप्टर भी तैनात किए गए हैं, ताकि प्रभावित क्षेत्रों तक जल्द से जल्द राहत पहुंचाई जा सके.

हेल्पलाइन नंबर किए गए जारी

प्रशासन की ओर से लोगों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं:

01374-222126, 01374-222722, 9456556431

calender
06 August 2025, 12:08 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag