score Card

टोपी पहनने से CM नीतीश कुमार का इनकार? वायरल वीडियो पर गरमाई सियासत

बिहार के सीएम नीतीश कुमार का मंत्री को टोपी पहनाने वाला वीडियो वायरल होने के बाद राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया है. आरजेडी ने उन पर धर्म का सम्मान ना करने का आरोप लगाया.

Nitish Kumar viral video: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वो अपने मंत्री जमां खान को टोपी पहनाते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो सामने आने के बाद इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. कुछ लोगों का कहना है कि सीएम नीतीश ने खुद टोपी पहनने से इनकार कर दिया, जबकि कई लोगों का मानना है कि उन्होंने केवल टोपी उठाकर मंत्री को पहना दी.

दरअसल, नीतीश कुमार का ये अंदाज नया नहीं है. वो पहले भी कई बार सार्वजनिक मंचों पर ऐसा करते रहे हैं. चाहे किसी को माला पहनाने का मौका हो या सम्मान स्वरूप कुछ और देने का, अक्सर वे खुद पहनने के बजाय सामने वाले को ही पहना देते हैं.

RJD का नीतीश कुमार पर निशाना

इस वीडियो को लेकर आरजेडी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. पार्टी के वरिष्ठ नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि नीतीश कुमार पूरी तरह से अचेत हैं. वो पहले कहते थे कि टोपी भी पहनना है और टीका भी लगाना है. जब वे सीतामढ़ी गए तो मंदिर में टीका लगाने से इनकार कर दिया. अब उन्होंने टोपी पहनने से मना कर दिया है. ये किसी भी धर्म का सम्मान नहीं करना है. आरजेडी नेता ने आगे कहा कि सीएम का ये व्यवहार सार्वजनिक मंच पर दूसरों को असहज करता है और ये साफ दिखाता है कि वे सही स्थिति में नहीं हैं.

मदरसा बोर्ड के कार्यक्रम में हुई घटना

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ये कार्यक्रम मदरसा बोर्ड की 100वीं वर्षगांठ के अवसर पर पहुंचे थे. इस कार्यक्रम में मुस्लिम समाज के बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे. इसी दौरान उन्हें टोपी पहनाने की कोशिश हुई और फिर ये वीडियो वायरल हो गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि 2005 से पहले मुस्लिम समाज का हाल बेहद खराब था. हमारी सरकार आई तो कब्रिस्तान की घेराबंदी करवाई गई और मदरसा शिक्षकों को सरकारी शिक्षक जितना वेतन दिया जाने लगा. उन्होंने आगे कहा कि समान वेतन की शुरुआत भी उनकी ही सरकार ने की थी.

सीएम नीतीश ने 1989 के भागलपुर दंगे का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि उस समय की सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की थी, लेकिन जब उनकी सरकार बनी तो जांच करवाई गई, दोषियों को सजा दिलाई गई और पीड़ितों को मुआवजा दिया गया. उन्होंने ये भी कहा कि मुस्लिम महिलाओं के अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए भी उनकी सरकार ने कई कदम उठाए हैं.

calender
21 August 2025, 05:27 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag