score Card

छठ को लेकर CM रेखा का बड़ा ऐलान, दिल्ली में पहली बार यमुना के दोनों किनारों पर होगी पूजा

Rekha Gupta on Chhath festival: दिल्ली में इस बार छठ महापर्व यमुना नदी के दोनों किनारों पर पहली बार आयोजित होगा, जिसमें सुरक्षा, स्वच्छता और सुविधाओं का पूरा प्रबंध किया जाएगा. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने अन्य पूजा स्थलों पर भी सरकारी निगरानी और आवश्यक इंतजाम सुनिश्चित करने की घोषणा की.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

Rekha Gupta on Chhath festival: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने इस बार छठ महापर्व यमुना नदी के दोनों किनारों पर आयोजित करने की घोषणा की है. यह दिल्ली में पहली बार होगा जब राजधानी में छठ पूजा इस पैमाने पर और दोनों किनारों पर आयोजित की जाएगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि यमुना के किनारे विशेष व्यवस्थाएं की जाएंगी ताकि व्रतधारी किसी असुविधा का सामना न करें. इसके अलावा, राजधानी के अन्य पूजा स्थलों पर भी सरकार पूरी निगरानी रखेगी.

मुख्यमंत्री ने बताया कि छठ पर्व का आयोजन आस्था, प्रकृति और भावनाओं से जुड़ा है. इसलिए इसे सुरक्षित, स्वच्छ और सुव्यवस्थित ढंग से मनाना सरकार की प्राथमिकता है. उन्होंने स्पष्ट किया कि यमुना नदी में विसर्जन की अनुमति नहीं होगी, लेकिन पूजा के अनुष्ठान जारी रहेंगे.

बैठक में लिया गया फैसला

सोमवार को सचिवालय में हुई उच्चस्तरीय बैठक में कैबिनेट मंत्री आशीष सूद, कपिल मिश्रा, मुख्य सचिव धमेंद्र और संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे. इस बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि छठ पूजा के दौरान सफाई, स्वच्छता, धूल से बचाव और जलकुंभी निकालने जैसे काम सुनिश्चित किए जाएं.

मुख्यमंत्री ने कहा कि पल्ला से ओखला तक के यमुना किनारों पर विशेष इंतजाम किए जाएंगे. इसमें आईटीओ और पुराने घाटों पर भी व्यवस्था दुरुस्त की जाएगी. सुरक्षा और यातायात के लिए पुलिस व ट्रैफिक पुलिस को सक्रिय रखा जाएगा और आवश्यक होने पर चिकित्सा सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी.

929 स्थलों पर पूजा का आयोजन 

इसके अलावा, दिल्ली में मुनक नहर, मुंगेशपुर ड्रेन और अन्य कृत्रिम तालाबों में भी छठ पूजा आयोजित होती है. कुल मिलाकर राजधानी में 929 स्थलों पर पूजा का आयोजन होता है और सरकार इन सभी स्थलों पर सुविधाएं सुनिश्चित करेगी. यदि किसी संस्थान को एनओसी की आवश्यकता होगी, तो उसे आसानी से उपलब्ध कराई जाएगी.

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि कुछ विशेष स्थानों को चिह्नित किया जाएगा, जहां छठ पूजा का विशेष आयोजन किया जाएगा. यमुना में अतिरिक्त जल की आवश्यकता होने पर हरियाणा सरकार से मदद ली जाएगी.

रेखा गुप्ता ने क्या कहा?

रेखा गुप्ता ने कहा कि छठ महापर्व पूर्वांचलवासियों की आस्था और संस्कृति का महत्वपूर्ण पर्व है और इसे पूरी श्रद्धा और भव्यता के साथ मनाने के लिए दिल्ली सरकार पूरी तरह तैयार है. उन्होंने यह भी कहा कि यह पर्व हमें प्रकृति और स्वच्छता के प्रति हमारी जिम्मेदारी का स्मरण कराता है. इस बार दिल्ली में व्रतधारियों को सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी और पूजा का आयोजन सुरक्षित, स्वच्छ और सुव्यवस्थित होगा.

calender
29 September 2025, 06:56 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag