score Card

सीएम रेखा गुप्ता की पीएम मोदी से मुलाकात, दिल्ली को बदलने का किया वादा

दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने शनिवार को पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. प्रधानमंत्री कार्यालय ने इस मुलाकात की तस्वीरें जारी की हैं. रेखा गुप्ता, जो पहली बार विधायक बनी हैं, ने बृहस्पतिवार को रामलीला मैदान में एक भव्य समारोह में छह मंत्रियों के साथ शपथ ली थी.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने शनिवार को पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. प्रधानमंत्री कार्यालय ने इस मुलाकात की तस्वीरें जारी की हैं. रेखा गुप्ता, जो पहली बार विधायक बनी हैं, ने बृहस्पतिवार को रामलीला मैदान में एक भव्य समारोह में छह मंत्रियों के साथ शपथ ली थी. दिल्ली में भाजपा के सत्ता में आने के बाद यह उनकी पहली मुलाकात थी.

इस मुलाकात के बाद सीएम रेखा गुप्ता ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की. एक्स पर इन तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "आज प्रधानमंत्री आवास में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार भेंट की. आपके मार्गदर्शन में हम दिल्लीवासियों के सपनों को एक विकसित दिल्ली में बदलने के लिए प्रतिबद्ध हैं."

केजरीवाल के स्टाफ की हो गई छुट्टी  

दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने के बाद मंत्रालयों में बदलाव की शुरुआत हो चुकी है. रेखा गुप्ता ने मुख्यमंत्री बनने के अगले दिन सभी मंत्रालयों के अस्थायी स्टाफ की छुट्टी कर दी. अब इन विभागों में नए कर्मचारियों की भर्ती की जाएगी. मंत्री का कार्यकाल खत्म होने पर उनके सहयोगी स्टाफ का कार्यकाल भी समाप्त हो जाता है. सरकार ने सभी कर्मचारियों और अधिकारियों को उनके मूल विभाग में वापस लौटने का आदेश दिया है. 

आदेश में कहा गया 

सर्विसेज विभाग के आदेश में कहा गया है, "जो अधिकारी और कर्मचारी मुख्यमंत्री और मंत्रियों के कार्यालयों में 'डायवर्टेड क्षमता' में तैनात थे, उन्हें तुरंत ड्यूटी से मुक्त माना जाएगा. वे अपने संबंधित विभागों में वापस लौटेंगे." आदेश में यह भी कहा गया कि मुख्यमंत्री और मंत्रियों के कार्यालय जीएडी को नए प्रस्ताव देंगे. हालांकि, दानिक्स, डीएसएस और स्टेनो कैडर के नियमित कर्मचारी अगले आदेश तक मुख्यमंत्री और मंत्रियों के कार्यालयों में काम करते रहेंगे.

calender
22 February 2025, 06:02 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag