score Card

CM Yogi Visit In Lucknow : लखनऊ में CM योगी का Janata Darshan

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में अपने सरकारी आवास पर जनता दर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया, जहां उन्होंने आम लोगों की समस्याओं को सुना और उनका समाधान किया. इस दौरान प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों की भी मौजूदगी रही और सीएम ने शिकायतों का त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.

Aprajita
Edited By: Aprajita

CM Yogi Visit In Lucknow: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को अपने सरकारी आवास पर जनता दर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया, जहां उन्होंने आम लोगों की समस्याओं को सुना. इस बार की जनता दर्शन में मुख्यमंत्री के साथ प्रशासन के कई प्रमुख अधिकारी भी मौजूद रहे. उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी दी कि यदि किसी भी स्तर पर लापरवाही पाई जाती है, तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी. कई शिकायतों का समाधान मौके पर ही किया गया. कार्यक्रम के दौरान, CM योगी ने दो दिव्यांगों को चार्जेबल स्टिक प्रदान की. इसके अलावा, उन्होंने फरियादियों के बच्चों को चॉकलेट दी और एक बच्चे को गोद में उठाकर प्यार किया. मुख्यमंत्री ने फरियादियों से कहा, “इनका समय से टीकाकरण कराते रहें.” कार्यक्रम में मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र, प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद, और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हुए. सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान किया जाए.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag