विधानसभा में CM योगी के दिखे तीखे तेवर, कहा- नौकरी करने नहीं आया हूं

Yogi Adityanath: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को सदन में संबोधित करते हुए कहा कि जो राज्य के व्यापारी और बेटी की सुरक्षा में सेंध लगाने का काम करते हैं जो प्रदेश के अंदर अराजकरता पैदा करके सामान्य लोगों का जीना हराम करते हैं, मेरा दायित्य बनता है. मैं यहां नौकरी करने नहीं आया हूं.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

UP News: उत्तर प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र चल रहा है. 1 अगस्त गुरुवार को राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सदन में अपनी बात रखी है. बता दें कि व्यापारियों और महिला के मुद्दे पर विपक्ष ने सरकार पर तीखा वार किया. जिस पर सीएम योगी ने जवाब हुए कहा कि कहा कि वह यहां नौकरी करने नहीं आए हैं, बल्कि अराजक तत्वों से उनकी सरकार मजबूती से निपटेगी. इसके साथ ही उन्होंने अपने मठ का भी जिक्र करते हुए एक बड़ा बयान दिया. 

अयोध्या में नाबालिग रेप पर बोले सीएम योगी

सीएम योगी ने कहा कि ये घटना हल्के में छोड़ देने वाली नहीं है. रेप कांड में शामिल व्यक्ति फैजाबाद के सांसद के साथ रहता है. उनकी टीम का सदस्य है फिर भी समाजवादी पार्टी ने कोई एक्शन नहीं लिया है. आखिर क्या मजबूरी थी. सदन में संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि मैं यहां नौकरी करने नहीं आया हूं. मुझे अगर प्रतिष्ठा चाहिए होती है तो अपने मठ में मिल जाती है.

मेरी बात सपा साथियों को बूरी लगेगी: योगी

राज्य के मुख्यमंत्री ने कहा, 'अगर मैं सच्चाई बोलूगां तो हो सकता है कि हमारे सपा के साथियों को अच्छा न लगे लेकिन सच्चाई यहीं है कि जो परंपरागत हस्तशिल्पी, कारीगर और उद्यमी थे. 2017 से पहले यह दम तोड़ रहा था. चाहे वह मुरादाबाद का पीतल का उद्योग रहा हो, भदोही का कारपेट का उद्योग रहा हो. फिरोजाबाद का ग्लास का उद्योग रहा हो. सहारनपुर का वुडन वर्क का उद्योग रहा हो, मेरठ का स्पोर्ट्स आइटम का उद्योग हो या फिर आगरा-कानपुर का लेदर उद्योग हो, ये सब दम तोड़ रहे थे.'

सीएम योगी ने कहा कि समाजवादी पार्टी के समय में OBC को 27 प्रतिशत का आरक्षण नहीं मिला है. अखिलेश- शिवपाल पर निशाना साधते हुए योगी ने कहा कि भतीजा और चाचा की जोड़ी वसूली के लिए निकली थी. लेखपालों की तैनाती भी उसी आधार पर हुई थी. आज पांच लाख लेखपालों की नियुक्ति हुई है कोई आरोप नहीं लगा सकता'.

आगे कहा कि 'हमारी सरकार में SC/ ST और OBC में 60 फीसदी नियुक्तियां की गई हैं. हमने सुनिश्चित किया है कि प्रदेश में किसी नौजवान के साथ धोखा नहीं होना चाहिए. अगर धोखा हुआ तो उसी दिन नौकरी लेने का काम हम करेंगे. उसे जेल के अंदर निर्ममता से ठूंसने से भी हम कोताही नहीं बरतते हैं'.

calender
01 August 2024, 04:55 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो