score Card

मुस्लिमों को बधाई, हिंदुओं को ताना...उदयपुर फाइल्स फ्लॉप पर अमित जानी का हिंदू समुदाय पर फूटा गुस्सा

हाल ही में केंद्र सरकार ने अमित जानी को वाई श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की है. उनकी चर्चित फिल्म 'उदयपुर फाइल्स' को लेकर उन्हें लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही थीं. इस फिल्म ने न केवल सुर्खियां बटोरीं, बल्कि विवादों का तूफान भी खड़ा कर दिया, जिसके चलते सरकार ने उनकी सुरक्षा के लिए यह अहम कदम उठाया है.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Udaipur Files Film: राजस्‍थान के दर्जी कन्‍हैयालाल हत्‍याकांड पर बनी फिल्म उदयपुर फाइल्स बॉक्स ऑफिस पर असफल रही, जिसके बाद फिल्म के निर्माता मेरठ के अमित जानी ने फिल्म की पटरी से उतरने पर गुस्सा जाहिर किया. सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में अमित जानी ने हिंदू समाज और फिल्म विरोध को लेकर विवादास्पद और बेहद तीखे  शब्द बोले, जो विवाद का कारण बना हुआ हैं. अमित जानी के बयानों ने सामाजिक-धार्मिक संवेदनाओं को भड़का दिया है. जिसके बाद से  उनके खिलाफ विरोध और आलोचना काफी तेज हो गई है. उनके कुछ बयानों में समुदाय विशेष का जिक्र तथा तीखे शब्द शामिल हैं, जिसका वीडियो सोशल माडिया पर तेजी से फैल रहा है.

वायरल वीडियो में क्या कहा गया

वायरल वीडियो में अमित जानी कहते हैं कि जैसे ही मदनी ने हमारी फिल्म का विरोध किया. पूरा मुस्लिम समाज उनके समर्थन में आया गया. कन्हैयालाल के परिवार को उम्मीद रही होगी कि हिंदू समाज उनका साथ देगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ. पहले की तरह आज भी देश का हिंदू कौम मरा हुआ है. हिंदू जैसे पहले चादर तानकर सोया हुआ था वैसे ही आज भी पड़ा हुआ है. अब रजनीकांत और रितिक रोशन की नई फिल्म आएगी तो हिंदुओं के पास बहुत पैसा आ जाएगा और वे इन फिल्मो को देखने जाएंगे. मुस्लिमों तुम लोग इस बात से खुश हो जाओ.

अमित जानी ने आगे कहा कि सैयारा जैसी मूवी देखने के लिए लोग टूट पड़े. साढ़े चार सौ करोड़ उस पिक्चर को दे आए जो अश्लीलता फैला रही है. उस गरीब बेचारे कन्हैयालाल की फिल्म देखने के लिए ना तो तुम्हारे पास 100-200 रुपये थे और ना ही समय.कन्हैयालाल के हत्यारों ने फिल्म को रोकने की हर संभव कोशिश की, लेकिन हमने सुप्रीम कोर्ट में लड़ाई लड़ी और फिल्म को रिलीज करवाया. जो काम मुसलमान नहीं कर पाए, हिंदुओं तुम्‍हारी उदासीनता ने कर दिया.

हिंदू समाज पर तंज

उन्होंने हिंदू समुदाय की उदासीनता पर तीखे तेवरों में कहा कि कन्हैयालाल तुम लोगों का कुछ नहीं लगता था, इसलिए उसकी लड़ाई किसी ने नहीं लड़ी. हिंदू पैदा ही मरने के लिए हुआ है. पहलगाम में 26 लोग मार दिए गए. हिंदू खुद अपना दुश्मन है. वह कन्हैयालाल के बहते हुए खून को नहीं देख सकता.

अमित जानी को क्यों मिली Y कैटेगरी सुरक्षा?

सूचना के अनुसार, हाल में केंद्र सरकार ने अमित जानी को फिल्म से संबंधित मिली धमकियों के देखते हुए वाई श्रेणी सुरक्षा दिया है. अमित जानी पर पिछले कई सालों से विभिन्न मुकदमे दर्ज हैं; 2022 में उन्होंने मेरठ से निर्दलीय विधानसभा चुनाव लड़ा था और हार का सामना किया था. 2012 में राहुल गांधी को काला झंडा दिखाने पर उनके खिलाफ मामला दर्ज हुआ था, और 2017 में उन्होंने आजम खान के खिलाफ विवादित धमकी दी थी.

calender
16 August 2025, 01:07 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag