Corona Update: कोरोना से केरल और दिल्ली में 19 लोगों की मौत

देश में पिछले 24 घंटे में केरल में सबसे अधिक 18 लोगों की तथा दिल्ली में एक व्यक्ति की कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी से मौत हुई हैं।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

देश में पिछले 24 घंटे में केरल में सबसे अधिक 18 लोगों की तथा दिल्ली में एक व्यक्ति की कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी से मौत हुई हैं। इस बीच देश में जारी कोविड टीकाकरण अभियान में अब तक 191.48 करोड़ से अधिक टीके लग चुके हैं।

देश में रविवार को 10,78,005 टीके लगाए गए। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 19 मौतें भी हुई हैं, इसके साथ ही देश में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर पांच लाख 24 हजार 260 हो गई है। इसी अवधि में 2467 लोग कोविड से मुक्त हुए हैं। अभी तक कुल चार करोड़ 25 लाख 84 हजार 710 कोविड से उबर चुके हैं। स्वस्थ होने की दर 98.75 प्रतिशत है।

वहीं, सक्रिय दर 0.04 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.22 प्रतिशत है। केरल में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले चार बढ़कर 3,402 हो गये हैं। इससे निजात पाने वाले लोगों की संख्या 299 बढ़कर 64,74,702 हो गयी जबकि मृतकों की संख्या 18 बढ़कर 69403 है।

राष्ट्रीय राजधानी में दिल्ली में सक्रिय मामले 534 घटकर 3228 रह गये हैं। वहीं, 910 और लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वाले लोगों का आंकड़ा 1871311 पर पहुंच गया जबकि मृतकों की संख्या 26196 हो गया। कनार्टक में सक्रिय मामले 51 घटकर 1840 रह गये हैं। इस दौरान 149 लोगों के स्वस्थ होने से महामारी से उबरने वाले मरीजों की कुल संख्या 3907828 हो गयी जबकि मृतकों का आंकड़ा 40105 पर स्थिर है।

calender
17 May 2022, 02:36 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो