बीएमसी नतीजों पर सबकी नजर, क्या देश के सबसे अमीर निगम को मिलेगा भाजपा मेयर?
मुंबई बीएमसी चुनाव 2026 के नतीजों के लिए आज सुबह 10 बजे से मतगणना शुरू होगी, जिस पर पूरे देश की नजर टिकी है. सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या भारत के सबसे धनी नगर निकाय को इतिहास में पहली बार भाजपा का मेयर मिलेगा.

बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) की 227 सीटों के चुनाव नतीजे आज घोषित किए जाएंगे. देश के सबसे समृद्ध नगर निकाय माने जाने वाले बीएमसी के लिए मतगणना 16 जनवरी की सुबह 10 बजे से शुरू होगी. राज्य चुनाव आयोग के अनुसार, महाराष्ट्र के 29 नगर निगमों में 15 जनवरी को मतदान हुआ था, जिसमें कुल मतदान प्रतिशत करीब 46 से 50 प्रतिशत के बीच दर्ज किया गया.
क्या है एग्जिट पोल एजेंसी एक्सिस माई इंडिया का अनुमान?
एग्जिट पोल एजेंसी एक्सिस माई इंडिया के अनुमान बताते हैं कि भाजपा और शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) के गठबंधन को स्पष्ट बढ़त मिल सकती है. सर्वे के मुताबिक यह गठबंधन 131 से 151 सीटें जीत सकता है. वहीं शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट), महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना और एनसीपी (शरद पवार गुट) का गठबंधन 58 से 68 सीटों तक सिमट सकता है. कांग्रेस के नेतृत्व वाले गठबंधन को 12 से 16 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि अन्य दलों के खाते में 6 से 12 सीटें जा सकती हैं.
बीएमसी चुनाव करीब नौ साल बाद और चार साल की देरी के बाद कराए गए हैं. इस बार 227 वार्डों के लिए लगभग 1,700 उम्मीदवार मैदान में थे. बीएमसी का सालाना बजट 74,400 करोड़ रुपये से अधिक है, जिस कारण यह चुनाव राजनीतिक दलों के लिए बेहद अहम माना जा रहा है. 2017 के चुनावों में मुंबई में 55.53 प्रतिशत मतदान हुआ था, जबकि उस समय राज्य के अन्य नगर निगमों में औसत मतदान 56 प्रतिशत से अधिक रहा था.
एग्जिट पोल के नतीजों पर प्रतिक्रिया देते हुए शिवसेना नेता शायना एनसी ने कहा कि महायुति ऐतिहासिक जीत की ओर बढ़ रही है. उन्होंने दावा किया कि एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस के विकास कार्यों पर जनता ने भरोसा जताया है और मुंबई को आधुनिक व गड्ढामुक्त बनाने के विजन को समर्थन मिला है.
एआईएमआईएम के राष्ट्रीय प्रवक्ता वारिस पठान ने क्या कहा?
वहीं एआईएमआईएम के राष्ट्रीय प्रवक्ता वारिस पठान ने एग्जिट पोल को अंतिम सच मानने से इनकार किया. उन्होंने कहा कि ऐसे सर्वे पहले भी गलत साबित हो चुके हैं और असली तस्वीर मतगणना के बाद ही सामने आएगी. उन्होंने भरोसा जताया कि उनकी पार्टी अच्छा प्रदर्शन करेगी.
इस चुनाव में ठाकरे बंधुओं राज और उद्धव ठाकरे का गठबंधन भी चर्चा का केंद्र रहा. इसे मराठी अस्मिता और राजनीतिक विरासत की लड़ाई के रूप में देखा गया. दूसरी ओर, भाजपा-शिवसेना गठबंधन ने संगठित प्रचार और विकास के मुद्दों को चुनाव का आधार बनाया.
आज होने वाली मतगणना के लिए 23 केंद्रों पर 2,299 अधिकारियों और कर्मचारियों की तैनाती की गई है. सुरक्षा, ट्रैफिक और मीडिया व्यवस्था के साथ-साथ मतगणना पूरी तरह कंप्यूटरीकृत प्रणाली से की जाएगी. नतीजों के लाइव अपडेट चुनाव आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध रहेंगे.


