score Card

CM आवास से कुछ कदम दूर दिनदहाड़े फायरिंग, व्यापारी पर हमला…थर्राई राजधानी

पटना के वीआईपी पोलो रोड पर सुबह-सुबह गोली चलने से हड़कंप मच गया. मुख्यमंत्री और मंत्रियों के घर के पास व्यापारी पर फायरिंग हुई. पुलिस के मुताबिक बदमाश लूट के बाद फरार हो गए. घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. इलाके में दहशत का माहौल है.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

राजधानी पटना के सबसे सुरक्षित और वीआईपी माने जाने वाले पोलो रोड इलाके में बुधवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब बाइक सवार दो अपराधियों ने सरेआम एक व्यापारी पर फायरिंग कर दी. यह घटना सुबह करीब 8:30 बजे की है, जब व्यापारी राहुल ड्यूटी के लिए पैदल जा रहा था. फायरिंग के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई, क्योंकि यह इलाका मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, हाईकोर्ट जज और मंत्रियों के आवासों से सटा हुआ है.

घटना की सूचना मिलते ही एयरपोर्ट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस ने वायरलेस पर मैसेज फ्लैश कर अपराधियों की तलाश तेज कर दी है. आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि हमलावरों की पहचान हो सके.

मुख्यमंत्री-हाईकोर्ट जज के घर के पास चली गोली

एयरपोर्ट थानेदार के मुताबिक, जिस युवक पर फायरिंग हुई, उसका नाम राहुल है और वह पटना के कौशल नगर का रहने वाला है. वह सुबह अपनी ड्यूटी पर जा रहा था, तभी दो बाइक सवार बदमाशों ने उसे रोका और लूट की कोशिश की. बदमाशों ने राहुल को पिस्टल दिखाकर धमकाया और उसके पास मौजूद मोबाइल फोन और 400 रुपये लूट लिए.

व्यापारी से लूट, पटना में हड़कंप

राहुल की मां आशा देवी ने बताया कि अपराधियों ने उसके बेटे पर पिस्टल तानी थी, लेकिन राहुल ने हिम्मत दिखाते हुए एक बदमाश के हाथ पर जोर से मार दिया, जिससे फायर मिस हो गया. गोली उसके शरीर को नहीं लगी, वरना जान का नुकसान हो सकता था. मां ने कहा कि यदि राहुल ने साहस न दिखाया होता, तो आज वह जिंदा नहीं होता.

राजधानी में सुरक्षा की पोल खोलती फायरिंग

पुलिस के अनुसार, अपराधियों ने लूट के बाद एक राउंड फायर किया और मौके से फरार हो गए. फिलहाल राहुल सुरक्षित है लेकिन मानसिक रूप से बेहद आहत है. पुलिस ने बताया कि राहुल से भी पूछताछ की जा रही है ताकि हमलावरों के हुलिए और दिशा का पता चल सके.

व्यापारी से लूट के बाद फायरिंग

यह वारदात ऐसे समय हुई है जब पोलो रोड जैसे इलाके को राजधानी का सबसे सुरक्षित क्षेत्र माना जाता है. मुख्यमंत्री आवास, उपमुख्यमंत्री आवास, हाईकोर्ट के जज और बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी का आवास कुछ ही दूरी पर स्थित है. इतनी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच इस तरह की घटना ने पुलिस और प्रशासन की नींद उड़ा दी है. फिलहाल पूरे मामले की जांच जारी है.

calender
19 June 2025, 01:42 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag