score Card

DDA में नौकरी का मौका! 1383 पदों पर होगी सीधी भर्ती, जानें आवेदन की पूरी प्रक्रिया

DDA Recruitment 2025: दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने वर्ष 2025 के लिए भर्ती अधिसूचना जारी कर दी है. इस अभियान के तहत ग्रुप A, B और C के कुल 1,383 पदों पर नियुक्ति की जाएगी. आवेदन प्रक्रिया जल्द ही DDA की आधिकारिक वेबसाइट dda.gov.in पर शुरू होगी.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

DDA Recruitment 2025: दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने वर्ष 2025 के लिए बहुप्रतीक्षित भर्ती अधिसूचना जारी कर दी है. इस भर्ती अभियान के अंतर्गत ग्रुप A, B और C के अंतर्गत कुल 1,383 पदों पर नियुक्ति की जाएगी. इच्छुक अभ्यर्थी dda.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.

इस भर्ती प्रक्रिया में जूनियर इंजीनियर, असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर, पटवारी जैसे अहम पद शामिल हैं. पात्रता मानदंड पदों के अनुसार भिन्न हैं, जिनमें 10वीं पास से लेकर स्नातक और परास्नातक योग्यता रखने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. आवेदन से पहले पात्रता शर्तें और चयन प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक पढ़ना आवश्यक है.

DDA भर्ती 2025: रिक्तियों का विवरण

दिल्ली विकास प्राधिकरण ने इस भर्ती अभियान के तहत कुल 1,383 पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. यह रिक्तियां ग्रुप A, B और C श्रेणियों के अंतर्गत आती हैं. प्रमुख पदों की सूची इस प्रकार है-

  • असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर (AEE)

  • जूनियर इंजीनियर (JE)

  • असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर (ASO)

  • स्टेनोग्राफर ग्रेड D

  • लीगल असिस्टेंट

  • पटवारी

  • नायब तहसीलदार

  • मल्टी-टास्किंग स्टाफ (MTS)

  • डिप्टी डायरेक्टर

  • असिस्टेंट डायरेक्टर

  • प्रोग्रामर

  • सर्वेयर

  • जूनियर ट्रांसलेटर

  • आर्किटेक्चरल असिस्टेंट

  • प्लानिंग असिस्टेंट

  • असिस्टेंट डायरेक्टर (मिनिस्ट्रियल)

  • असिस्टेंट सिक्योरिटी ऑफिसर

कौन कर सकता है आवेदन?

  • शैक्षणिक योग्यता: पदों के अनुसार शैक्षणिक योग्यता में विविधता है. कुछ पदों के लिए न्यूनतम योग्यता 10वीं पास है, जबकि कुछ पदों के लिए आईटीआई, डिप्लोमा, स्नातक या परास्नातक डिग्री आवश्यक है.

  • आयु सीमा: उम्मीदवारों की आयु पद के अनुसार निर्धारित की गई है, जो सामान्यतः 19 से 35 वर्ष के बीच हो सकती है.

  • वेतनमान: पदों का वेतनमान 7वें वेतन आयोग (CPC) के अनुसार लेवल 1 से लेवल 11 तक निर्धारित किया गया है.

चयन प्रक्रिया क्या होगी?

DDA भर्ती 2025 की चयन प्रक्रिया निम्नलिखित चरणों में संपन्न होगी-

  • कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT): सभी उम्मीदवारों के लिए एक ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसमें संबंधित विषयों की जानकारी और कौशल की जांच की जाएगी.

  • कौशल परीक्षा (Skill Test): कुछ विशेष पदों के लिए उम्मीदवारों की प्रैक्टिकल दक्षता जांचने हेतु स्किल टेस्ट भी लिया जाएगा.

  • दस्तावेज़ सत्यापन (Document Verification): चयनित अभ्यर्थियों के शैक्षणिक दस्तावेज, आयु प्रमाणपत्र और अन्य आवश्यक कागजातों की जांच की जाएगी.

  • साक्षात्कार (Interview): चयन प्रक्रिया के अंतिम चरण में कुछ पदों के लिए साक्षात्कार भी आयोजित किया जाएगा.

आवेदन प्रक्रिया

इच्छुक और पात्र उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट dda.gov.in पर जाकर विस्तृत अधिसूचना को ध्यानपूर्वक पढ़ें और निर्धारित तिथि से पहले ऑनलाइन आवेदन करें. आवेदन प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने वाली है.

calender
29 May 2025, 04:02 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag