दिल्ली BMW हादसा: वित्त मंत्रालय के अधिकारी को टक्कर मारने वाली आरोपी महिला गिरफ्तार, व्हीलचेयर पर ही ले गई पुलिस
दिल्ली कैंट मेट्रो स्टेशन के पास हुए BMW हादसे में वित्त मंत्रालय के उप सचिव नवजोत सिंह की मौत और पत्नी संदीप कौर घायल हो गईं. कार चला रही गगनप्रीत को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

Delhi BMW Accident: दिल्ली BMW हादसे में बड़ा अपडेट सामने आया है. पुलिस ने कार चला रही महिला गगनप्रीत को गिरफ्तार कर लिया है. बताया गया कि अस्पताल में पूछताछ के बाद उन्हें हिरासत में लिया गया. गिरफ्तारी के वक्त गगनप्रीत व्हीलचेयर पर थीं. यह दुर्घटना दिल्ली कैंट मेट्रो स्टेशन के पास हुई थी, जब तेज रफ्तार BMW ने बाइक सवार दंपति को टक्कर मार दी. हादसे में वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग में उप सचिव नवजोत सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हैं और फिलहाल अस्पताल में उनका इलाज जारी है.
#WATCH | Delhi Police took Gaganpreet, the accused in the Dhaula Kuan BMW accident case, into custody from Nulife Hospital, GTB Nagar. pic.twitter.com/nj8BWBMTMy
— ANI (@ANI) September 15, 2025
जांच में पता चला है कि हादसे के समय BMW गगनप्रीत ही चला रही थीं और उनके पति बगल की सीट पर बैठे थे. तेज रफ्तार कार ने मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मारी, जिससे बाइक डिवाइडर से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई और नवजोत सिंह की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस को अब शक है कि आरोपी ने हादसे के बाद मेडिकल रिपोर्ट में छेड़छाड़ कराने की कोशिश की.
आरोपी पति-पत्नी के खिलाफ FIR
नवजोत सिंह की पत्नी संदीप कौर ने गगनप्रीत और उनके पति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. FIR में दर्ज बयान के अनुसार, हादसे के बाद नवजोत और उनकी पत्नी को पास के अस्पताल ले जाने की बजाय करीब 20 किलोमीटर दूर न्यू लाइफ अस्पताल ले जाया गया. पुलिस का कहना है कि आरोपी गगनप्रीत के पिता इसी अस्पताल में पार्टनर हैं और यही वजह थी कि घायलों को वहां ले जाया गया.
मेडिकल रिपोर्ट में हेरफेर की आशंका
दिल्ली पुलिस को शक है कि मेडिकल रिपोर्ट को प्रभावित करने के इरादे से घायलों को इस अस्पताल में ले जाया गया. यही कारण है कि पुलिस ने इस केस में सबूतों से छेड़छाड़ की धारा भी जोड़ दी है.
'पास के अस्पताल क्यों नहीं ले गए?'- बेटे का बयान
नवजोत सिंह के बेटे ने आरोप लगाया कि हादसे के बाद उनके माता-पिता को पास के किसी अस्पताल ले जाने की बजाय लगभग 22 किलोमीटर दूर ले जाया गया. उन्होंने बताया कि मेरी मां के सिर में चोट आई थी, उन्होंने हेलमेट पहना हुआ था, फिर भी उनकी जांघ की हड्डी टूट गई. उन्हें तुरंत पास के अस्पताल ले जाना चाहिए था.
चश्मदीद कैब ड्राइवर का खुलासा
इस मामले में एक अहम गवाह कैब ड्राइवर गुलफाम सामने आया है. उसने बताया कि मैं धौला कुआं की ओर से आ रहा था, तभी देखा कि सड़क पर अफरा-तफरी मची है और लोग जमीन पर पड़े हैं. मैंने अपनी गाड़ी साइड में लगाई और मदद के लिए पहुंचा. महिला गगनप्रीत ने मुझसे कहा कि आजादपुर की तरफ चलो. वो फोन पर किसी से बात कर रही थीं और कह रही थीं कि रेडी रहना, किस अस्पताल जाना है ये उन्होंने मुझे नहीं बताया.
पुलिस की जांच जारी
हादसे में शामिल BMW कार को पुलिस ने जब्त कर लिया है. फॉरेंसिक टीम और क्राइम ब्रांच ने मौके से सबूत जुटाए हैं. इसके साथ ही, CCTV फुटेज और गवाहों के बयान के आधार पर जांच आगे बढ़ रही है. आरोपी पति-पत्नी फिलहाल पुलिस की हिरासत में हैं और मामले की गहन जांच की जा रही है.


