दिल्ली में इन 4 दिन नहीं बिकेगी शराब, जानें कब से कब तक रहेगा ड्राई डे
Delhi Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजधानी में 4 दिन शराब की बिक्री और परोसने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. यह फैसला आदर्श आचार संहिता लागू करने और चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष बनाए रखने के लिए लिया गया है. आइए जानते हैं कि दिल्ली में कब कब ड्राई डे रहेगा.

Delhi Elections 2025: आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए राजधानी में चार दिनों तक शराब की बिक्री और परोसने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. यह फैसला चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के उद्देश्य से लिया गया है. दिल्ली सरकार ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है, जिसमें ड्राई डे का शेड्यूल भी घोषित किया गया है.
इस आदेश के तहत, शराब की दुकानें, बार, होटल और क्लब इन दिनों शराब नहीं बेच सकेंगे. इसके अलावा, मतदान और मतगणना के दिन भी यह प्रतिबंध लागू रहेगा. आइए जानते हैं, यह प्रतिबंध कब से कब तक रहेगा और इसके पीछे की वजह क्या है.
कब-कब रहेगा ड्राई डे?
दिल्ली सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, ड्राई डे 3 फरवरी 2025 को शाम 6 बजे से शुरू होकर 5 फरवरी 2025 को शाम 6 बजे तक रहेगा. इसके अलावा, मतगणना के दिन यानी 8 फरवरी 2025 को भी शराब की बिक्री और परोसने पर पूरी तरह से रोक रहेगी.
कहां-कहां लागू होगा प्रतिबंध?
यह प्रतिबंध दिल्ली के सभी होटल, क्लब, रेस्तरां और शराब की दुकानों पर लागू रहेगा. किसी भी प्रकार की शराब की बिक्री या परोसने की अनुमति इन दिनों नहीं होगी.
प्रतिबंध का कारण
यह कदम उत्पाद शुल्क नियम 2010 के तहत उठाया गया है. चुनाव आयोग ने चुनाव के दौरान मतदाताओं को प्रभावित होने से रोकने और आदर्श आचार संहिता को प्रभावी बनाने के लिए यह निर्देश दिया है. सरकार का उद्देश्य चुनावी माहौल को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष बनाए रखना है.
चुनाव की तारीखें
दिल्ली विधानसभा चुनाव एक ही चरण में 5 फरवरी 2025 को आयोजित किए जाएंगे. राजधानी की सभी 70 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा. मतगणना 8 फरवरी 2025 को की जाएगी.


