IAS संजीव खिरवार बने दिल्ली MCD के नए कमिश्नर, त्यागराज स्टेडियम विवाद के बाद चर्चा में रहे

दिल्ली नगर निगम को नया कमिश्नर मिल गया है. 1994 बैच के IAS अधिकारी संजीव खिरवार को नया MCD कमिश्नर नियुक्त किया गया है. खिरवार, जिन्हें एक स्टेडियम में अपने कुत्ते को घुमाने से जुड़े विवाद के बाद दिल्ली से ट्रांसफर कर दिया गया था, लगभग तीन साल बाद राष्ट्रीय राजधानी लौटे हैं.

Yogita Pandey
Edited By: Yogita Pandey

नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) को नया आयुक्त मिल गया है. 1994 बैच के आईएएस अधिकारी संजीव खिरवार को एमसीडी का नया कमिश्नर नियुक्त किया गया है. कुत्ते को टहलाने से जुड़े विवाद के बाद दिल्ली से स्थानांतरित किए गए खिरवार करीब तीन साल बाद एक बार फिर राष्ट्रीय राजधानी लौटे हैं.

प्रशासनिक फेरबदल के तहत मौजूदा एमसीडी आयुक्त अश्वनी कुमार (1992 बैच) को दिल्ली से स्थानांतरित कर जम्मू-कश्मीर भेज दिया गया है. इस नियुक्ति को दिल्ली के नगर प्रशासन में एक अहम बदलाव के रूप में देखा जा रहा है.

गृह मंत्रालय ने जारी किया आदेश

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बुधवार को जारी एक आधिकारिक आदेश में 1994 बैच के एजीएमयूटी कैडर के आईएएस अधिकारी संजीव खिरवार को दिल्ली नगर निगम का आयुक्त नियुक्त करने की अधिसूचना जारी की. इस आदेश की जानकारी दिल्ली के उपराज्यपाल कार्यालय को भी भेज दी गई है.

बजट से पहले संभालेंगे अहम जिम्मेदारी

संजीव खिरवार ऐसे समय में एमसीडी की कमान संभाल रहे हैं, जब नगर निगम इस महीने के अंत में नगर निगम भवन के समक्ष अपना बजट पेश करने की तैयारी कर रहा है. इसके साथ ही निगम कई प्रशासनिक और वित्तीय चुनौतियों का भी सामना कर रहा है.

आयुक्त के तौर पर खिरवार निगम के रोजमर्रा के कामकाज की निगरानी, नीतिगत फैसलों के क्रियान्वयन और विभिन्न विभागों के साथ समन्वय कर सुचारू नागरिक प्रशासन सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी निभाएंगे.

क्या था कुत्ते को टहलाने से जुड़ा विवाद?

अरुणाचल प्रदेश–गोवा–मिजोरम और केंद्र शासित प्रदेश (एजीएमयूटी) कैडर के आईएएस अधिकारी संजीव खिरवार का मई 2022 में दिल्ली से लद्दाख तबादला कर दिया गया था. यह कदम एक सार्वजनिक विवाद के बाद उठाया गया था, जबकि उनकी पत्नी का तबादला अरुणाचल प्रदेश किया गया.

खिरवार पर आरोप लगा था कि उन्होंने दिल्ली सरकार द्वारा संचालित त्यागराज स्टेडियम को खिलाड़ियों के लिए शाम को जल्दी खाली कराने और बंद करने का निर्देश दिया था, ताकि वे वहां अपने कुत्ते को टहला सकें. इस फैसले की देशभर में कड़ी आलोचना हुई थी.

खिलाड़ियों और कोचों के आरोप

एक समाचार रिपोर्ट के बाद यह मामला सामने आया, जिसमें त्यागराज स्टेडियम में प्रशिक्षण ले रहे एथलीटों और कोचों ने आरोप लगाया कि उन्हें सामान्य समय से पहले, शाम 7 बजे तक ट्रेनिंग खत्म करने के लिए कहा गया था, क्योंकि आईएएस अधिकारी को वहां अपने कुत्ते को टहलाना था.

इसके बाद आईएएस अधिकारी और उनकी पत्नी के कुत्ते के साथ टहलते हुए तस्वीरें और वीडियो वायरल हो गए. दिल्ली के मुख्य सचिव की रिपोर्ट के आधार पर गृह मंत्रालय ने उनके खिलाफ कार्रवाई की थी.

संजीव खिरवार का प्रशासनिक सफर

संजीव खिरवार दिल्ली में पहले प्रधान सचिव (राजस्व) और संभागीय आयुक्त के पद पर तैनात रह चुके हैं. जिला मजिस्ट्रेट और उप-संभागीय मजिस्ट्रेट सीधे संभागीय आयुक्त को रिपोर्ट करते हैं. इसके अलावा उन्होंने दिल्ली सरकार में पर्यावरण सचिव का अतिरिक्त प्रभार भी संभाला है.

खिरवार ने 2009 से 2014 के बीच महिला एवं बाल विकास मंत्री कृष्णा तीरथ के निजी सचिव के रूप में कार्य किया. इसके बाद उन्हें वाणिज्य मंत्रालय में तैनाती मिली और 2018 में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सचिव के रूप में दिल्ली वापस लाया गया. हाल के वर्षों में वे पर्यावरण, सामान्य प्रशासन और राजस्व विभागों में भी सेवाएं दे चुके हैं.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag