ठंड और प्रदूषण का डबल अटैक, दिल्ली के कई इलाकों में AQI 300 के पार
दिल्ली-NCR में बर्फीली हवाओं और शीतलहर ने रोज़मर्रा की ज़िंदगी को अस्त-व्यस्त कर दिया है. राजधानी में सुबह और शाम के समय ठंड सबसे ज़्यादा महसूस हो रही है, और तापमान में गिरावट से ठंड और भी ज़्यादा बढ़ गई है.

नई दिल्ली: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड का असर लगातार गहराता जा रहा है. दिल्ली-एनसीआर में बर्फीली हवाओं और शीतलहर ने लोगों की दिनचर्या प्रभावित कर दी है. राजधानी में सुबह और रात के समय सर्दी का प्रकोप ज्यादा महसूस किया जा रहा है, वहीं तापमान में गिरावट ने ठंड को और तीखा बना दिया है.
मौसम की गंभीरता को देखते हुए भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने गुरुवार, 8 जनवरी के लिए दिल्ली में 'येलो अलर्ट' जारी किया है. विभाग ने लोगों को अनावश्यक रूप से बाहर निकलने से बचने और सावधानी बरतने की सलाह दी है. इसके साथ ही, ठंड के बीच वायु प्रदूषण भी राहत नहीं दे रहा है और एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) अब भी 300 के पार बना हुआ है.
दिल्ली में तापमान का हाल
IMD के मुताबिक, दिल्ली का न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. कुछ इलाकों में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है. मौसम विभाग ने घने कोहरे की भी आशंका जताई है, जिससे विजिबिलिटी प्रभावित हो सकती है.
IMD के अनुसार, जब अधिकतम तापमान सामान्य से 6.5 डिग्री सेल्सियस या उससे अधिक नीचे चला जाता है, तो उसे 'बहुत ठंडा दिन' घोषित किया जाता है.
ठंड का असर, स्कूल बंद
शीतलहर को देखते हुए नोएडा प्रशासन ने एहतियातन कक्षा 8 तक के सभी स्कूलों को 10 जनवरी तक बंद रखने का फैसला किया है. ठंड के कारण बच्चों की सेहत पर पड़ने वाले असर को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है.
दिल्ली में कहां कितना AQI
ठंड के साथ-साथ प्रदूषण ने भी हालात बिगाड़ रखे हैं. दिल्ली के कई इलाकों में AQI बेहद खराब श्रेणी में दर्ज किया गया है.
- पंजाबी बाग – 296
- पुसा – 305
- आरके पुरम – 326
- रोहिणी – 301
- सैदपुर – 266
- सोनिया विहार – 298
- मंदिर मार्ग – 208
- मुंडका – 297
- नेहरू नगर – 344
- नरेला – 281
- नॉर्थ कैंपस, डीयू – 247
- ओखला फेज-2 – 313
कोहरे के कारण फ्लाइट संचालन प्रभावित
घने कोहरे और कम विजिबिलिटी का असर हवाई यातायात पर भी पड़ा है. वाराणसी में खराब मौसम के चलते फ्लाइट ऑपरेशन में रुकावट देखी गई है. इसे लेकर इंडिगो एयरलाइंस ने यात्रियों के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है.
एयरलाइन ने कहा कि मौसम की स्थिति के कारण फ्लाइट शेड्यूल प्रभावित हो सकता है और सुरक्षित संचालन के लिए हालात पर लगातार नजर रखी जा रही है. यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे एयरपोर्ट जाने से पहले अपनी फ्लाइट का स्टेटस वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर जरूर जांच लें.


