score Card

दिल्ली पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, नशा तस्करी रैकेट का भंडाफोड़... 6.25 करोड़ की हेरोइन बरामद, 5 गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने एक बड़े नशा तस्करी रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनमें सरगना अनिल भी शामिल है. अनिल पर 13 मामले दर्ज हैं और वह 20 वर्षों से इस अवैध धंधे में सक्रिय था. पुलिस ने 6.25 करोड़ की हेरोइन बरामद की है. मामले की शुरुआत एक महिला की गिरफ्तारी से हुई थी. NDPS एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच जारी है.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

Delhi Drug Bust: दिल्ली पुलिस ने एक बड़े नशा तस्करी नेटवर्क का भंडाफोड़ करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें राजधानी की नशीली पदार्थ आपूर्ति श्रृंखला का सरगना अनिल भी शामिल है. पुलिस ने इनके पास से करीब 6.25 करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन बरामद की है. यह कार्रवाई उत्तर बाहरी जिले की पुलिस द्वारा की गई, जिसमें कई स्तरों पर छापेमारी और पूछताछ के बाद यह सफलता हासिल हुई.

20 वर्षों से नशा तस्करी में शामिल था आरोपी 

पुलिस के अनुसार, 50 वर्षीय अनिल पिछले 20 वर्षों से नशा तस्करी के नेटवर्क में सक्रिय था. उस पर 13 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें एक मामला वर्ष 1998 में हुई डकैती का भी है. एनसीबी, स्पेशल सेल और दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच सहित कई एजेंसियां उसकी तलाश में थीं. अनिल ने अपराध से अर्जित धन से दिल्ली और हरियाणा में कई फ्लैट, व्यावसायिक संपत्तियाँ, तथा वाहन खरीदे हैं, जिनकी कुल कीमत करीब 10 करोड़ रुपये आंकी गई है.

एक महिला से शुरू हुई जांच, फिर पूरे गिरोह का पर्दाफाश
यह मामला तब सामने आया जब पुलिस ने 29 अगस्त को भलस्वा डेयरी इलाके से 23 वर्षीय अफसाना को गिरफ्तार किया, जिसके पास से 300 ग्राम हेरोइन बरामद हुई. पूछताछ में मिले सुरागों के आधार पर पुलिस ने बुराड़ी से नरेंद्र (37) और उसकी पत्नी ज्योति (35) को पकड़ा और इनके घर से 712 ग्राम हेरोइन बरामद की.

इसके बाद, 1 सितंबर को निहाल विहार से 38 वर्षीय संतोष को गिरफ्तार किया गया, जिसके पास से 97 ग्राम हेरोइन जब्त की गई. संतोष पर एनडीपीएस एक्ट के तहत एक और आबकारी अधिनियम के तहत तीन मामले दर्ज हैं.

तिलक नगर में हुई अंतिम गिरफ्तारी
संतोष से हुई पूछताछ के आधार पर पुलिस ने 8 सितंबर को तिलक नगर के विष्णु गार्डन इलाके में छापा मारा और अनिल को 1.992 किलोग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार कर लिया. पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, अनिल ने दिल्ली में चार फ्लैट, एक व्यावसायिक संपत्ति, तथा हरियाणा के रोहतक में 300 वर्ग गज का प्लॉट, दो कारें और दो स्कूटर अपराध की कमाई से खरीदे हैं.

NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज
पुलिस ने इस पूरे मामले में एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है, और भलस्वा डेयरी थाना में केस दर्ज करके आगे की जांच जारी है. पुलिस को उम्मीद है कि आगे की छानबीन में और भी बड़ी जानकारी सामने आ सकती है, जिससे इस नेटवर्क के अन्य सदस्यों और संबंधित संपर्कों का भी खुलासा हो सकेगा.

यह गिरफ्तारी केवल हेरोइन की एक बड़ी खेप की बरामदगी तक सीमित नहीं है, बल्कि यह दर्शाती है कि दिल्ली में फैले हुए नशा तस्करी के नेटवर्क कितने गहरे और संगठित हैं. पुलिस की यह कार्रवाई एक बड़े गिरोह को ध्वस्त करने की दिशा में महत्वपूर्ण मानी जा रही है, जिससे राजधानी में नशीले पदार्थों की आपूर्ति पर रोक लगाने में मदद मिलेगी.

calender
17 September 2025, 04:59 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag