दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने छठ पूजा के लिए जारी की एडवाइजरी, जाम से बचने के लिए अपनाएं ये वैकल्पिक रास्ते

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने छठ पूजा 2025 को लेकर विशेष ट्रैफिक व्यवस्थाएं और डायवर्जन लागू किए हैं. श्रद्धालुओं की सुरक्षा, सुचारू आवागमन और जाम से राहत पर विशेष जोर दिया गया है.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

दिल्ली : दिल्ली में आगामी छठ पूजा 2025 को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने व्यापक यातायात प्रबंधन की घोषणा की है. यह पर्व 27 अक्टूबर (सोमवार) की दोपहर से शुरू होकर 28 अक्टूबर (मंगलवार) की सुबह तक मनाया जाएगा. इस दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा और वाहनों की निर्बाध आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए कई विशेष व्यवस्थाएँ और ट्रैफिक डायवर्जन लागू किए जाएंगे.

मुख्य जलाशयों के आसपास लग सकती है भारी भीड़

आपको बता दें कि दिल्ली पुलिस ने चेतावनी दी है कि राजधानी के प्रमुख तालाबों, नदियों और घाटों के आसपास भारी भीड़ और ट्रैफिक जाम की संभावना है. विशेष रूप से पूर्वी, मध्य/उत्तर, दक्षिण/दक्षिण-पूर्व, उत्तर-पश्चिम/बाहरी और पश्चिमी दिल्ली के इलाकों में श्रद्धालुओं का जमावड़ा अधिक रहेगा, जहाँ छठ पूजा के प्रमुख घाट स्थित हैं.

इन मार्गों पर रहेगा जाम का सबसे अधिक खतरा
ट्रैफिक विभाग के अनुसार, नीचे दिए गए प्रमुख मार्गों पर अत्यधिक भीड़ और धीमी गति से यातायात की संभावना है:

•    एम.बी. रोड
•    कालिंदी कुंज खदर रोड
•    आगरा नहर रोड
•    रोड नंबर 13

यात्रियों से अपील की गई है कि वे इन सड़कों से बचें और वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें. साथ ही, दिल्ली मेट्रो जैसी सार्वजनिक परिवहन सेवाओं का अधिक उपयोग करने की सलाह दी गई है ताकि ट्रैफिक का दबाव कम किया जा सके.

कई क्षेत्रों में ट्रैफिक डायवर्जन लागू
पुलिस ने बताया कि भजनपुरा, गांधी नगर और खजूरी खास जैसे इलाकों में मार्ग परिवर्तनों की व्यवस्था की जाएगी. श्रद्धालुओं और आम नागरिकों से कहा गया है कि वे अपनी यात्रा की पहले से योजना बनाएं और अतिरिक्त समय लेकर घर से निकलें ताकि किसी असुविधा का सामना न करना पड़े.

सुरक्षा और सतर्कता के विशेष निर्देश
ट्रैफिक एडवाइजरी में नागरिकों को यह भी हिदायत दी गई है कि वे छठ घाटों या जलाशयों के आसपास सड़क किनारे वाहन पार्क न करें. संकरे मार्गों पर पार्किंग से बचें ताकि एंबुलेंस और आपातकालीन सेवाओं की आवाजाही में बाधा न आए. इसके अलावा, लोगों से अपील की गई है कि वे किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु की सूचना तुरंत नजदीकी पुलिस अधिकारी को दें.

सहयोग की अपील और लाइव अपडेट की सुविधा
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने नागरिकों से पूर्ण सहयोग की अपेक्षा जताई है ताकि यह पर्व शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से संपन्न हो सके. पुलिस ने कहा है कि छठ पर्व के दौरान ट्रैफिक डायवर्जन और जाम की स्थिति की जानकारी नियमित रूप से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर साझा की जाएगी, जिससे लोग रीयल टाइम अपडेट प्राप्त कर सकें.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag