देवरिया: कृषि मेले में पहुंचे उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, 42 स्टालों का लिया जायजा

जनपद के पथरदेवा विधानसभा क्षेत्र के नरेंद्र देव इंटर कॉलेज के प्रांगण में स्वर्गीय रवींद्र किशोर शाही की चालीसवीं पुण्यतिथि के अवसर पर दूसरे दिन लगे कृषि मेले में उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक व परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने प्रतिभाग किया।

Janbhawana Times

रिपोर्ट-अमित राज पाल (देवरिया, यूपी)

देवरिया, यूपी: जनपद के पथरदेवा विधानसभा क्षेत्र के नरेंद्र देव इंटर कॉलेज के प्रांगण में स्वर्गीय रवींद्र किशोर शाही की चालीसवीं पुण्यतिथि के अवसर पर दूसरे दिन लगे कृषि मेले में उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक व परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने प्रतिभाग किया। इस दौरान बृजेश पाठक ने कृषि मेले में लगे लगभग 42 स्टालों का जायजा भी लिया।

वहीं, मीडिया से बातचीत करते हुए बृजेश पाठक ने कहा कि, आदरणीय बड़े भाई शाही जी ने अद्भुत मेले का आयोजन करके लोगों को लाभान्वित किया है, यहाँ जो प्रदर्शनी लगी है आपस में प्रतियोगिता के आधार पर कार्य कर रहे हैं।

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag