score Card

देवकीनंदन ठाकुर को जान से मारने की धमकी, प्रियाकांत जू मंदिर में दहशत, पुलिस ने दर्ज की शिकायत

देवकीनंदन ठाकुर की सुरक्षा को लेकर समर्थक और शुभचिंतक डर में हैं. पुलिस और प्रशासन से इस मामले में तुरंत कार्वाई की मांग किया गया है. ताकि किसी प्रकार की कोई अनहोनी होने से रोका जा सके.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Shri Devkinandan Thakur: वृंदावन के प्रसिद्ध आध्यात्मिक धर्मगुरु और भागवत कथावाचक श्री देवकीनंदन ठाकुर जी महाराज को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है. यह धमकी 3 जुलाई 2025 को दोपहर 3:25 बजे के आसपास व्हाट्सएप पर एक वॉयस मैसेज के जरिए दी गई. जिसमें एक अज्ञात व्यक्ति ने महाराज जी को एक महीने में "उड़ाने" की धमकी दी है. इस घटना ने उनके  समर्थक और परिवार में भय का माहौल पैदा कर दिया है. पुलिस और प्रशासन मामले की तुरंत कार्रवाई की मांग की ताकि महाराज जी की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके. इससे पहले भी श्री देवकीनंदन ठाकुर जी को कई बार धमकियां मिल चुकी हैं. 

अज्ञात व्यक्ति का वॉयस मैसेज

3 जुलाई 2025 को छटीकरा, वृंदावन रोड स्थित प्रियाकांत जू मंदिर के कार्यालय के आधिकारिक मोबाइल नंबर 7351113331 पर व्हाट्सएप के जरिए एक वॉयस मैसेज मीला. यह मैसेज 9892941029 नंबर से भेजा गया. जिसमें अज्ञात व्यक्ति ने कहा, "ज्यादा होशियारी न करें और ना ही इसको कहीं भेजें, नहीं तो अंजाम बहुत बुरा होगा." इस धमकी में स्पष्ट रूप से महाराज जी को एक महीने में "उड़ाने" की बात कही गई है. इस तरह की धमकी ने न केवल उनके शुभचिंतको बल्कि पूरे समुदाय में डर का माहौल पैदा कर दिया है.

पहले भी मिल चुकी हैं धमकियां

यह पहली बार नहीं है जब श्री देवकीनंदन ठाकुर जी को इस तरह की धमकियां मिली हैं. इससे पहले भी उन्हें कई बार जान से मारने की धमकियां दी जा चुकी हैं. जिनकी शिकायत पुलिस में दर्ज की गई थी. इतना ही नहीं, एक बार उनकी गाड़ी पर भी हमला हुआ था. जिसके बाद सुरक्षा को लेकर चिंताएं और बढ़ गई थीं. इन बार-बार की घटनाओं ने उनके शुभचिंतक और परिवार में असुरक्षा की भावना को और गहरा कर दिया है.

प्रशासन से कार्रवाई की मांग

श्री देवकीनंदन ठाकुर जी के समर्थकों और परिवार ने प्रशासन से इस मामले का गंभीरता से संज्ञान लेने की अपील की है. उन्होंने  धमकी देने वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कठोर कानूनी कार्रवाई करने की उम्मीद जताई जा रही है. साथ ही, महाराज जी की जान-माल की रक्षा के लिए उचित सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग भी की गई है. शुभचिंतकों का कहना है, "महाराज श्री की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है. और हम प्रशासन से इस मामले में तुरंत कार्रवाई करने की उम्मीद करते हैं."

calender
03 July 2025, 06:25 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag