score Card

जलयुक्त अमोनिया के रिसाव के बाद टैंकर छोड़कर भागा चालक, जानें किस कदर लोग हुए परेशान

इंदौर में एक टैंकर से जलयुक्त अमोनिया के रिसाव के बाद इस वाहन को लावारिस छोड़कर भाग जाने वाले अज्ञात चालक के खिलाफ लोगों की जान को खतरे में डालने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

इंदौर में एक टैंकर से जलयुक्त अमोनिया के रिसाव के बाद इस वाहन को लावारिस छोड़कर भाग जाने वाले अज्ञात चालक के खिलाफ लोगों की जान को खतरे में डालने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी.

आरोपी की पहचान जारी

अधिकारी ने बताया कि टैंकर से जलयुक्त अमोनिया के रिसाव के कारण रविवार को शहर के बाईपास रोड पर कई लोगों को आंखों में जलन और सांस लेने में दिक्कत हुई थी. पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) विनोद कुमार मीना ने बताया कि टैंकर के अज्ञात चालक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 125 (लोगों की जान को खतरे में डालने वाला काम) के तहत मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि आरोपी की पहचान की जा रही है.

उन्होंने कहा,‘‘जलयुक्त अमोनिया को इंदौर से 30 किलोमीटर दूर पीथमपुर के एक कारखाने से ग्वालियर भेजा जा रहा था. इंदौर के राऊ क्षेत्र के बाईपास रोड पर टैंकर को पीछे से किसी भारी वाहन ने टक्कर मारी. इससे टैंकर से जलयुक्त अमोनिया का रिसाव शुरू हो गया था."

आंखों में जलन और सांस लेने में दिक्कत

डीसीपी ने बताया कि इस रासायनिक घोल के रिसाव से कई लोगों को आंखों में जलन और सांस लेने में दिक्कत हुई जिनमें मौके पर पहुंचे 11 पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. उन्होंने बताया कि फिलहाल इन सभी लोगों की हालत ठीक है. जलयुक्त अमोनिया का इस्तेमाल पानी के उपचार, प्रशीतन और अलग-अलग उद्योगों में किया जाता है.

इस खबर को जनभावना टाइम्स ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है.

calender
20 January 2025, 04:35 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag