Durgapur Rape Case : ओडिशा के मुख्यमंत्री ने की CM ममता से कड़ी कार्रवाई की मांग, बोले- दोषियों को सख्त से सख्त सजा हो

Durgapur Rape Case : पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में एक निजी मेडिकल कॉलेज की ओडिशा की छात्रा के साथ सामूहिक बलात्कार की घटना सामने आई है. घटना कॉलेज परिसर के बाहर हुई जब वह अपने दोस्त के साथ बाहर गई थी. ओडिशा के मुख्यमंत्री ने कड़ी कार्रवाई की मांग की है. पीड़िता अस्पताल में भर्ती है और जांच जारी है. राष्ट्रीय महिला आयोग ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

Durgapur Rape Case : पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में एक निजी मेडिकल कॉलेज की द्वितीय वर्ष की छात्रा के साथ सामूहिक बलात्कार की एक अत्यंत शर्मनाक और चौंकाने वाली घटना सामने आई है. पीड़िता ओडिशा के जलेश्वर की रहने वाली है और इस समय वह एक अस्पताल में उपचाराधीन है. यह घटना शुक्रवार की रात तब घटी जब वह अपने एक पुरुष मित्र के साथ डिनर के लिए कॉलेज कैंपस के बाहर गई थी. पीड़िता के परिवार के अनुसार, जंगल के पास कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने लड़की को जबरन घसीटते हुए अंदर ले जाकर दुष्कर्म किया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है.

ओडिशा CM ने ममता से की शीघ्र कार्रवाई की मांग 

आपको बता दें कि इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने तीव्र प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से इस गंभीर प्रकरण में शीघ्र और सख्त कार्रवाई की मांग की है. अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर उन्होंने इस घटना को "अत्यंत निंदनीय और पीड़ादायक" बताया. उन्होंने लिखा कि वे इस खबर को सुनकर बेहद स्तब्ध हैं और चाहते हैं कि दोषियों को सख्त से सख्त सजा मिले ताकि ऐसे अपराध दोबारा न हों.

पीड़िता के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना 
इसके साथ ही CM माझी ने न केवल पीड़िता के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की बल्कि अधिकारियों को निर्देश भी दिए हैं कि वे पश्चिम बंगाल सरकार से समन्वय स्थापित कर आवश्यक कार्रवाई करें. उन्होंने यह भी कहा कि ओडिशा सरकार पीड़िता और उसके परिवार को हरसंभव सहायता प्रदान करेगी. इस मामले की गंभीरता को देखते हुए बालासोर के डीआईजी और एसपी लगातार पश्चिम बंगाल पुलिस के अधिकारियों के संपर्क में हैं. एक विशेष टीम को भी पीड़िता और उसके परिजनों से मिलने और उन्हें सहायता देने के लिए दुर्गापुर भेजा जा रहा है.

सुरक्षा व्यवस्था पर उठे गंभीर सवाल
राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) की सदस्य अर्चना मजूमदार ने अस्पताल जाकर पीड़िता से मुलाकात की और पूरे घटनाक्रम को अत्यंत भयावह और चिंताजनक बताया. उन्होंने बताया कि पीड़िता और उसका मित्र जब खाने के लिए निकले तो रास्ते में कुछ लोग उनका पीछा कर रहे थे. पीड़िता को जबरन जंगल में खींच कर ले जाया गया, जहाँ 4 से 5 लोगों ने उसे घेर लिया. उनमें से एक ने बलात्कार किया और दूसरे ने उसके साथ छेड़छाड़ की. जब उसका मित्र वापस आया तो उसने पीड़िता को बचाया और अस्पताल लेकर गया.

कॉलेज की सुरक्षा पर गंभीर सवाल
अर्चना मजूमदार ने कॉलेज की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाते हुए कहा कि इतनी बड़ी मेडिकल संस्था में CCTV कैमरों का न होना बेहद लापरवाही है. उन्होंने यह भी कहा कि कॉलेज के बाहर रोशनी की व्यवस्था नहीं है, और ना ही पुलिस गश्त या निगरानी है, जिससे ऐसे अपराधियों को खुली छूट मिलती है. उन्होंने कॉलेज प्रशासन और स्थानीय प्रशासन दोनों को जिम्मेदार ठहराया.

राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप शुरू
इस घटना के बाद राजनीतिक माहौल भी गर्म हो गया है. पश्चिम बंगाल में नेता प्रतिपक्ष और भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर सीधा हमला करते हुए कहा कि उनके शासन में महिलाएं पूरी तरह असुरक्षित हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस का काम सिर्फ मुख्यमंत्री और उनके रिश्तेदारों की सुरक्षा करना है, जबकि आम नागरिकों को उनके हाल पर छोड़ दिया गया है. उन्होंने इस मामले को राज्य की गिरती कानून-व्यवस्था का जीता-जागता उदाहरण बताया.

calender
11 October 2025, 09:58 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag