score Card

फिल्मी स्टाइल में ईडी ने कांग्रेस के पूर्व विधायक धर्म सिंह छौक्कर को दबोचा, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

दिल्ली के फाइव स्टार होटल में फिल्मी अंदाज में ईडी ने 500 करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपी कांग्रेस के पूर्व विधायक धर्म सिंह छौक्कर को गिरफ्तार किया. वायरल वीडियो में छौक्कर को दौड़ाकर पकड़ते हुए देखा गया.

दिल्ली के एक लग्जरी फाइव स्टार होटल में सोमवार रात एक असली ‘फिल्मी सीन’ देखने को मिला, जब प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कांग्रेस के पूर्व विधायक धर्म सिंह छौक्कर को नाटकीय अंदाज़ में गिरफ्तार किया. धर्म सिंह छौक्कर पर 500 करोड़ से ज्यादा की मनी लॉन्ड्रिंग और 1500 से ज्यादा घर खरीदारों से धोखाधड़ी का गंभीर आरोप है. ये गिरफ्तारी तब हुई जब वो एक बार में मौज कर रहे थे और ED के अफसरों को देखकर भागने लगे.

सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे धर्म सिंह छौक्कर ईडी के अधिकारियों से बचने की कोशिश में होटल से भागते हैं, लेकिन आखिरकार उन्हें दौड़कर दबोच लिया जाता है. इस घटना ने हर किसी को चौंका दिया है और एक बार फिर से रियल एस्टेट घोटालों को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं.

ग्रेप्पा बार में मिली लोकेशन

प्रवर्तन निदेशालय को खुफिया सूचना मिली थी कि 61 वर्षीय धर्म सिंह छौक्कर दिल्ली के प्रसिद्ध शांगरी-ला होटल के ग्रेप्पा बार में मौजूद हैं. जांच अधिकारी गौतम बरई और गुरुग्राम के जॉइंट डायरेक्टर नवनीत अग्रवाल मौके पर पहुंचे. जैसे ही अधिकारियों का सामना धर्म सिंह छौक्कर से हुआ, उन्होंने भागने की कोशिश की. लेकिन ईडी की टीम ने उनका पीछा कर गेट के पास पकड़ लिया.

वायरल वीडियो में दिखी 'फिल्मी' कार्रवाई

वीडियो में देखा जा सकता है कि ईडी अधिकारी तेजी से दौड़ते हुए धर्म सिंह छौक्कर को पकड़ते हैं और जमीन पर गिरा देते हैं. एक अफसर उनका कॉलर पकड़कर उन्हें नियंत्रित करता है, जबकि होटल के गार्ड्स गेट बंद करते हुए नजर आते हैं. ये दृश्य किसी थ्रिलर फिल्म के क्लाइमैक्स जैसा लगता है.

अधिकारियों पर हमला करने की कोशिश का आरोप

ईडी ने दावा किया है कि गिरफ्तारी के दौरान उन्होंने अधिकारियों और होटल स्टाफ पर हमला करने की कोशिश की. इसके बाद होटल सुरक्षा को बुलाया गया और स्थानीय पुलिस को भी सूचना दी गई. एक कांस्टेबल की मदद से छौक्कर को ईडी हेडक्वार्टर ले जाया गया और रात 2:37 बजे उन्हें आधिकारिक रूप से गिरफ्तार किया गया.

500 करोड़ से ज्यादा की धोखाधड़ी

धर्म सिंह छौक्कर, उनके बेटे विकास (फरार) और सिकंदर पर आरोप है कि उन्होंने ‘माहिरा ग्रुप’ के जरिए 1,500 से ज्यादा घर खरीदारों से 500 करोड़ रुपये लिए और उस धन का दुरुपयोग किया. ईडी ने नवंबर 2021 में उनके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया था. धर्म सिंह छौक्कर पिछले कई महीनों से जांच में सहयोग नहीं कर रहे थे और उनके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी था.

कंपनियों के जाल में उलझी जांच

ईडी की पूछताछ में ये सामने आया है कि धर्म सिंह छौक्कर माहिरा ग्रुप की छह रियल एस्टेट कंपनियों के डायरेक्टर थे, जिनकी परियोजनाएं गुरुग्राम के सेक्टर 68, 103 और 104 में चल रही थी. आरोप है कि उन्होंने घर खरीददारों से प्राप्त धन को फर्जी लेनदेन और खरीदारियों के जरिए इधर-उधर किया. इस पूरी प्रक्रिया में कम से कम 56 करोड़ रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग हुई.

धर्म सिंह छौक्कर के बेटे सिकंदर को पिछले साल अप्रैल में उत्तराखंड के हरिद्वार से गिरफ्तार किया गया था, हालांकि वह फिलहाल जमानत पर बाहर है. उनके बड़े बेटे विकास अभी भी फरार हैं और ईडी उनकी तलाश में जुटी है.

calender
06 May 2025, 05:59 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag