score Card

चुनाव परिणाम चौंकाने वाला...शुरू से ही निष्पक्ष नहीं था बिहार चुनाव, राहुल गांधी बोले- परिणाम की गहराई से समीक्षा करेंगे

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में एनडीए ने भारी जीत दर्ज की, जबकि महागठबंधन को करारी हार का सामना करना पड़ा. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने चुनाव को निष्पक्ष नहीं बताया और दावा किया कि यह लड़ाई संविधान और लोकतंत्र की रक्षा की है. कांग्रेस ने चुनाव परिणामों पर वोट चोरी का आरोप लगाया है.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

बिहार : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों ने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है. राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने रिकॉर्ड प्रदर्शन करते हुए दो सौ से अधिक सीटों पर बढ़त हासिल कर ली है, जबकि महागठबंधन को इतिहास की सबसे बड़ी हारों में से एक का सामना करना पड़ा है. इन परिणामों को लेकर कांग्रेस सांसद और नेता विपक्ष राहुल गांधी ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.

“यह चुनाव निष्पक्ष नहीं था”

आपको बता दें कि राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए कहा कि यह परिणाम बेहद चौंकाने वाले हैं. उन्होंने दावा किया कि महागठबंधन को जनता का व्यापक समर्थन मिलने के बावजूद वह “ऐसे चुनाव में जीत हासिल नहीं कर सका जो शुरू से ही निष्पक्ष नहीं था.” राहुल गांधी के अनुसार यह लड़ाई सिर्फ सत्ता की नहीं, बल्कि संविधान और लोकतंत्र की रक्षा की है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और INDIA गठबंधन परिणामों की गहराई से समीक्षा करेगा और अपने संघर्ष को और अधिक प्रभावी बनाएगा.

एनडीए 202 सीटों के आसपास पहुंच...
ताजा नतीजों के अनुसार, एनडीए 202 सीटों के आसपास पहुंच चुका है, जबकि महागठबंधन महज 35 सीटों पर सिमट गया है. बीजेपी इस चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है, जिसे अब तक 87 सीटों पर जीत मिली है और तीन पर आगे है. जेडीयू के खाते में 78 सीटों की जीत है और छह पर बढ़त है. दूसरी ओर, आरजेडी 24 सीटें जीतने में सफल रही और दो पर आगे है, जबकि कांग्रेस केवल छह सीटों पर जीत दर्ज कर पाई है.

“लड़ाई लंबी है, हार नहीं मानेंगे”...खरगे 
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी बिहार के परिणामों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पार्टी जनता के फैसले का सम्मान करती है, लेकिन उन ताकतों के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी जो संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर लोकतंत्र को कमजोर कर रही हैं. उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि यह संघर्ष लंबा है और कांग्रेस पूरी निष्ठा और साहस के साथ इसमें डटी रहेगी.

वोट चोरी का आरोप, कांग्रेस का सख्त रुख
हार के बाद कांग्रेस ने चुनाव प्रक्रिया पर गंभीर सवाल उठाए हैं. पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने आरोप लगाया कि यह नतीजे “प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और चुनाव आयोग द्वारा की गई वोट चोरी” का परिणाम हैं. वहीं पार्टी प्रवक्ता पवन खेड़ा ने बयान दिया कि यह साधारण चोरी नहीं, बल्कि “खुलेआम डाका” है. कांग्रेस का दावा है कि परिणाम जनता के वास्तविक जनादेश को प्रतिबिंबित नहीं करते.

calender
14 November 2025, 10:35 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag