चुनाव परिणाम चौंकाने वाला...शुरू से ही निष्पक्ष नहीं था बिहार चुनाव, राहुल गांधी बोले- परिणाम की गहराई से समीक्षा करेंगे
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में एनडीए ने भारी जीत दर्ज की, जबकि महागठबंधन को करारी हार का सामना करना पड़ा. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने चुनाव को निष्पक्ष नहीं बताया और दावा किया कि यह लड़ाई संविधान और लोकतंत्र की रक्षा की है. कांग्रेस ने चुनाव परिणामों पर वोट चोरी का आरोप लगाया है.

बिहार : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों ने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है. राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने रिकॉर्ड प्रदर्शन करते हुए दो सौ से अधिक सीटों पर बढ़त हासिल कर ली है, जबकि महागठबंधन को इतिहास की सबसे बड़ी हारों में से एक का सामना करना पड़ा है. इन परिणामों को लेकर कांग्रेस सांसद और नेता विपक्ष राहुल गांधी ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.
“यह चुनाव निष्पक्ष नहीं था”
मैं बिहार के उन करोड़ों मतदाताओं का हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने महागठबंधन पर अपना विश्वास जताया।
बिहार का यह परिणाम वाकई चौंकाने वाला है। हम एक ऐसे चुनाव में जीत हासिल नहीं कर सके, जो शुरू से ही निष्पक्ष नहीं था।
यह लड़ाई संविधान और लोकतंत्र की रक्षा की है। कांग्रेस…— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 14, 2025
एनडीए 202 सीटों के आसपास पहुंच...
ताजा नतीजों के अनुसार, एनडीए 202 सीटों के आसपास पहुंच चुका है, जबकि महागठबंधन महज 35 सीटों पर सिमट गया है. बीजेपी इस चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है, जिसे अब तक 87 सीटों पर जीत मिली है और तीन पर आगे है. जेडीयू के खाते में 78 सीटों की जीत है और छह पर बढ़त है. दूसरी ओर, आरजेडी 24 सीटें जीतने में सफल रही और दो पर आगे है, जबकि कांग्रेस केवल छह सीटों पर जीत दर्ज कर पाई है.
“लड़ाई लंबी है, हार नहीं मानेंगे”...खरगे
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी बिहार के परिणामों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पार्टी जनता के फैसले का सम्मान करती है, लेकिन उन ताकतों के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी जो संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर लोकतंत्र को कमजोर कर रही हैं. उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि यह संघर्ष लंबा है और कांग्रेस पूरी निष्ठा और साहस के साथ इसमें डटी रहेगी.
वोट चोरी का आरोप, कांग्रेस का सख्त रुख
हार के बाद कांग्रेस ने चुनाव प्रक्रिया पर गंभीर सवाल उठाए हैं. पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने आरोप लगाया कि यह नतीजे “प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और चुनाव आयोग द्वारा की गई वोट चोरी” का परिणाम हैं. वहीं पार्टी प्रवक्ता पवन खेड़ा ने बयान दिया कि यह साधारण चोरी नहीं, बल्कि “खुलेआम डाका” है. कांग्रेस का दावा है कि परिणाम जनता के वास्तविक जनादेश को प्रतिबिंबित नहीं करते.


