score Card

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में आतंकी और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़...ऑपरेशन जारी

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के छत्रू इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई. यह ऑपरेशन खुफिया सूचना पर आधारित था, जिसमें सेना की व्हाइट नाइट कोर और पुलिस ने मिलकर आतंकियों को घेरा. दो से तीन आतंकवादी पहाड़ी इलाके में छिपे होने की आशंका हैं.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

किश्तवाड़ : जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के छत्रू इलाके में बुधवार सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच गंभीर मुठभेड़ हुई. यह कार्रवाई खुफिया सूचना के आधार पर शुरू की गई, जिसमें इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की जानकारी मिली थी. सेना की व्हाइट नाइट कोर और जम्मू-कश्मीर पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन के तहत यह अभियान चलाया जा रहा है. सुरक्षाबलों ने इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया, तभी आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. इसके जवाब में सुरक्षाबलों ने भी फायरिंग की, और दोनों तरफ से गोलीबारी जारी रही. इलाके को पूरी तरह घेर लिया गया ताकि आतंकी भाग न सकें.

दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की संभावना

सूत्रों के अनुसार, दो से तीन आतंकवादी छत्रू के पहाड़ी इलाके में छिपे हुए हैं. यह वही समूह माना जा रहा है जो पिछले कई महीनों से इस क्षेत्र में सक्रिय था और हाल में हुई संदिग्ध गतिविधियों में शामिल रहा. व्हाइट नाइट कोर ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर पुलिस के साथ संयुक्त रूप से ऑपरेशन छत्रू के तहत आतंकियों से संपर्क स्थापित किया गया और उन पर फायरिंग की गई. सुरक्षाबलों का उद्देश्य आतंकियों को निष्क्रिय करना है और इस दिशा में पूरी तैयारी की गई है.

नागरिकों को घरों में रहने की सलाह
सुरक्षाबलों ने इलाके में अतिरिक्त जवान तैनात किए हैं, जबकि नागरिकों को सुरक्षा कारणों से घरों में रहने की सलाह दी गई है. आसपास के सभी प्रवेश और निकास मार्गों को सील कर दिया गया है, ताकि किसी भी आतंकी की भागने की संभावना समाप्त हो सके. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल ऑपरेशन जारी है और सुरक्षा एजेंसियों को विश्वास है कि आतंकियों को जल्द ही निष्क्रिय कर दिया जाएगा.

क्षेत्र में बढ़ती आतंकी गतिविधियां
पिछले कुछ महीनों में किश्तवाड़ और डोडा के पहाड़ी इलाकों में आतंकवादी गतिविधियों में तेजी आई है. इसके चलते सुरक्षा एजेंसियां लगातार अलर्ट पर हैं और इलाके में निगरानी बढ़ाई गई है. छत्रू मुठभेड़ इस दिशा में सुरक्षा बलों की सतर्कता और आतंकवाद पर नियंत्रण की कोशिशों का हिस्सा है. ऑपरेशन का उद्देश्य न केवल आतंकियों को निष्क्रिय करना है बल्कि नागरिकों की सुरक्षा और क्षेत्र में स्थिरता बनाए रखना भी है.

calender
05 November 2025, 09:38 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag